×

Moradabad News: ओमप्रकाश शास्त्री ने देहदान करने का लिया संकल्प

Moradabad News Today: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक ओम प्रकाश शास्त्री ने आज गंगा नहान के अवसर पर मृत्यु उपरांत अपने शरीर को दान करने का संकल्प पत्र भरा है।

Sudhir Goyal
Published on: 6 Nov 2022 8:19 PM IST
Moradabad News: ओमप्रकाश शास्त्री ने देहदान करने का लिया संकल्प
X

Moradabad News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के विभाग संघचालक ओम प्रकाश शास्त्री (department head Om Prakash Shastri) ने आज गंगा नहान के अवसर पर मृत्यु उपरांत अपने शरीर को दान करने का संकल्प पत्र भरा है। शास्त्री के देहांत के बाद स्वजन उनके शरीर को तीर्थंकर महावीर मेडिकल कालेज को सौंप देंगे ताकि उनका शरीर मेडिकल छात्रों की पढ़ाई के काम आ सके।

67वें जन्मदिन के अवसर पर शास्त्री ने लिया देहदान करने का संकल्प

देह नश्वर है और कर्म अमर है। यह विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक ओम प्रकाश शास्त्री का है, बुद्धि विहार निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक ओम प्रकाश शास्त्री ने अपने 67वें जन्मदिन के अवसर पर मृत्यु उपरांत देहदान का संकल्प पत्र भरकर तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज (टीएमयू) को सौंपा है।

जब वह दुनिया से जाएं तो शरीर समाज के काम आए: ओमप्रकाश शास्त्री

ओमप्रकाश शास्त्री चाहते हैं कि जब वह दुनिया से जाएं तो शरीर समाज के काम आए। उन्होंने कहा कि मृत्यु के बाद शरीर को कोई नहीं ले जाता। यह मिट्टी में ही मिल जाना है। इससे अच्छा है कि देहदान के जरिए यह मेडिकल की पढ़ाई करने वाले बच्चों के कुछ काम आ सके। उनकी जिदगी में बहुत उतार चढ़ाव आए लेकिन उन्होंने हमेशा देना सीखा। वह चाहते हैं कि जाते-जाते भी दुनिया को बहुत कुछ दे जाएं।

देहदान से मेडिकल के छात्रों को परीक्षण में मदद मिलती है: पवन जैन

इस अवसर पर टीएमयू से जुड़े पवन जैन ने बताया कि देहदान से मेडिकल के छात्रों को परीक्षण में मदद मिलती है। मेडिकल छात्र बीमारियां और उसके उपचार का पता लगाते हैं। नई दवाओं का प्रयोग और आपरेशन की नई विधि का प्रयोग भी पार्थिव शरीर पर होता है। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी का कार्य अनुकरणीय है। समाज के लिए प्रेरणास्पद है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपका योगदान सराहनीय है।टीएमयू निदेशक (हॉस्पिटल) विपिन जैन ने शास्त्री को उनके इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि आपके इस पुनीत कार्य से प्रेरणा लेकर अन्य लोग भी आगे आयेंगे और मेडिकल साइंस को गति प्रदान करेंगे।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story