×

Moradabad News: दबंगो के हौंसले बुलंद चौकीदार पर तमंचा ताना व मारपीट कर मोबाइल छीना

Moradabad News Today: ब्लॉक कार्यालय में तैनात चौकीदार व सफाई कर्मी वीरेंद्र कुमार पुत्र मुन्ना लाल बाल्मीकि निवासी वार्ड नं2 ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 24 Dec 2022 9:43 PM IST
Moradabad News
X

Moradabad News (Newstrack)

Moradabad News: मामला मुरादाबाद जनपद की तहसील ठाकुरद्वारा में आजरात लगभग 10 : 45 का है कुछ दबंग व बदमाश प्रविर्ती के युवक शराब पीकर गाली गलौज करने लगे गाली गलौच का विरोध करने पर ब्लॉक में चौकीदार के पद पर कार्यरत वीरेंद्र कुमार के ऊपर तमंचा तानकर उसके साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली मैं देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये मदद की गुहार लगाई है।

आपको बताते चलें कि ब्लॉक कार्यालय में तैनात चौकीदार व सफाई कर्मी वीरेंद्र कुमार पुत्र मुन्ना लाल बाल्मीकि निवासी वार्ड नं2 ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती रात लगभग पौने ग्यारह बजे कुछ दबंग युवक ब्लॉक परिसर में घुस आए युवक अपने कुछ साथियों के साथ खण्ड विकास परिसर के पीछे शराब पीकर गाली गलौज कर रहे थे।

आरोप है कि जब उसने उक्त लोगों से गाली गलौज करने से मना किया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी चौकीदार का कहना है कि इस दौरान जब वह इन लोगो से अपने को किसी तरह छुड़ाकर भागा तो एक युवक ने उसपर तमंचे से फायर कर दिया जिससे वह बाल बाल बचा।

आरोप ये भी है कि बाद में सबने उसे घेर लिया और उसपर तमंचा तान कर उसका मोबाइल छीनकर ले गए। चौकीदार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने मामले जांच शुरू कर दी है।

लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी अभियुक्त को न तो पुलिस गिरफ्तार कर पाई है ना किसी प्रकार की जांच में जुटी है अगर ऐसी ही ढील पुलिस इन दबंगों को देती रही तो आम जनमानस का तो जीना ही दुश्वार हो जाएगा

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story