×

Moradabad: बच्चा चोरी के आरोप में दो लोगों की भीड़ ने की बेहरमी से पिटाई, वीडियो वायरल

Moradabad: दो व्यक्तियों पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाते हुए भीड़ ने जमीन पर गिरा कर बेरहमी के साथ पुलिस की मौजूदगी में जमकर पीटा है, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 5 Sept 2022 7:42 AM IST
Moradabad Crime News
X

Moradabad: बच्चा चोरी के आरोप में दो लोगों की भीड़ ने की बेहरमी से पिटाई

Moradabad: जनपद के थाना भोजपुर क्षेत्र (Police Station Bhojpur Area) में भीड़ ने दो व्यक्तियों पर बच्चा चोरी करने का आरोप लगाते हुए उनके साथ तालिबानी सजा देने की घटना को अंजाम दिया है, भीड़ ने दोनों को जमीन पर गिरा कर बेरहमी के साथ पुलिस की मौजूदगी में जमकर पीटा है, जिसके वीडियो अब वायरल हो रहे है

दरअसल मुरादाबाद पुलिस विभाग (Moradabad Police Department) में आज उस समय हड़कम्प मच गया, जब थाना भोजपुर इलाके के सरदार नगर अटरिया में ग्रामीणों की भीड़ द्वारा दो लोगों को तालिबानी सजा सुनाते हुए। उनकी सार्वजनिक रूप से पिटाई कर डाली, भीड़ ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का आरोप लगाते हुए पहले दोनों को बंधक बनाया और फिर ग्रामीणों ने उन्हें उस वक्त तक पीटा जब तक वो बेहोश नहीं हो गए।

घटनाक्रम का पूरा वीडियो वायरल

हंगामे की सूचना पर थाना भोजपुर पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और भीड़ के चंगुल से घायलों को कब्जे में लेना चाहा तो पुलिस के सामने ही फिर से दोनों की बेरहमी से पिटाई कर डाली, बड़ी मुश्किल से पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को बचाया। ये पूरा घटनाक्रम वहा मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद करके अब वायरल कर दिया है,

मारपीट करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी: सीओ

इस घटना का संज्ञान लेते हुए सीओ ठाकुरद्वारा अपेक्षा निम्बोडिया (CO Thakurdwara Apeksha Nimbodia) ने बताया कि कुछ लोगों ने बच्चा चोरी की झूठी खबर फैला कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। इस तरह की कोई घटना नहीं है और मारपीट करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story