×

अखिलेश यादव वैक्सीनेशन के लिए हुए तैयार, कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कसा तंज

कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा की वैक्सीन है, वो वैक्सीन नहीं लगवाएंगे भ्रम फैलाकर उन्होंने कोरोना की लड़ाई को कमजोर करने का प्रयास का काम किया था।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shashi kant gautam
Published on: 8 Jun 2021 5:59 PM IST
Bhupendra Singh Chaudhary Akhilesh Yadav
X

अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कसा तंज: डिजाईन फोटो-सोशल मीडिया 

Moradabad News: उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायती राज व कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आज मुरादाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के वैक्सीनेशन कराने वाले ट्वीट के बाद कहा कि "समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश जी जैसे संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों की मानसिकता का परिचायक है कि वह कैसे लोगों को और समाज को गुमराह करने का काम करते हैं"

उन्होंने कहा कि "अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा था कि भाजपा की वैक्सीन है, वो वैक्सीन नहीं लगवाएंगे" अलग-अलग भ्रम फैलाकर उन्होंने देश भर में प्रदेश भर में इस लड़ाई को कमजोर करने का प्रयास का काम किया था और आपने देखा कि किस प्रकार से कल माननीय मुलायम सिंह जी ने वैक्सीन लगवाई और अब अखिलेश यादव भी वैक्सीन लगवाने की बात कर रहे हैं।

पहले भाजपा की वैक्सीन थी, अब सरकार की वैक्सीन है- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले यह ट्वीट कर कहा था कि वह वैक्सीनेशन नहीं कराएंगे लेकिन जैसे-जैसे कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई और लोग ज्यादा संक्रमित हुए उसके बाद समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री व अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव ने वैक्सीनेशन कराया तो अब अखिलेश यादव ने भी आज अपने टि्वटर हैंडल अकाउंट से ट्वीट कर यह कहा है कि अब वह वैक्सीनेशन कराएंगे, अखिलेश यादव ने लिखा है कि पहले भाजपा की वैक्सीन थी, अब सरकार की वैक्सीन है और सरकार की वैक्सीन पर सबका हक है।

अखिलेश यादव के इस ट्विट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार ने SOP जारी की है कि वैक्सीन लगवाने वाले की जानकारी उसके पासपोर्ट के साथ मर्ज कर दी जाएगी तो अब अगर किसी को देश से बाहर जाना है तो उसके लिए वैक्सीनेशन कराना जरूरी है, इसीलिए अखिलेश यादव ने भी वैक्सीनेशन कराने की हामी भरी है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story