×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moradabad: फायरिंग और बम से हमला, आधी रात शुरू हुआ खूनी संघर्ष

Moradabad Latest News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में देर रात दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गया। आरोप है कि इस झड़प में दोनों पक्ष की ओर से पथराव गोलीबारी तथा बम भी फेंका गया।

Sudhir Goyal
Report Sudhir GoyalPublished By Bishwajeet Kumar
Published on: 26 April 2022 10:04 AM IST
Violent clash between two groups in Moradabad
X

मुरादाबाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

Moradabad News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में थाना मुगलपुरा इलाके की लालबाग चौकी के पास दो गुटों के बीच झड़प हो गया। घोसी समाज के इन दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में पथराव भी हुआ। लाल बाग इलाके में देर रात हुई इस झड़प के कारण पूरे इलाके में भगदड़ का माहौल हो गया। मामले की सूचना मिलते ही लालबाग चौकी की पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर हालात को शांत कराया।

दोबारा हुआ हमला

रात में हुए घोसी समाज के दो गुटों में हुए झड़प के बाद एक बार फिर घोसी समाज के दो गुटों में बवाल हो गया। इस बार एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। वहीं पलटवार करते हुए दूसरे पक्ष के लोगों ने देसी बम से हमला कर दिया। आधी रात को हुई इस हिंसक झड़प के कारण आसपास के इलाके में कोहराम मच गया। मामले की खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

क्यों हुआ बवाल?

बताया जाता है कि करीब एक सप्ताह पूर्व सुलेमान और जमाल लल्ला विवाद हो गया था। दोनों परिवार आमने-सामने ही रहते हैं। सोमवार की रात को फिर घोसी समाज के लोग आपस में भिड़ गए। लाल बाग चौकी के नजदीक ही दोनों पक्षों में पथराव होने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों तरफ से फायरिंग की गई और देसी बम भी फेंके गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। पथराव में अनीस के घर की खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं। आरोप है कि मुनव्वर के बच्चे जीशान, इकराम व फैसल तथा अकरम पधान के बच्चे शानू व शाहनवाज ने जमाल के घर पर हमला बोल है।

घर बिखरा कांच व सहमी मां शाहजहां

अनीस का मां शाहजहां ने बताया कि हमले से सभी लोग सहम गए। पत्थर लगने से घर के शीशे टूट गए हैं। सूचना मिलने पर लालबाग पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिस मौके पर पहुंचा। पुलिस ने थाने पर सूचना दी जिससे थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सड़कों पर खड़े लोगों को हटाया। नागफनी थाना के सीईओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

मामले पर पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी तथा पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। सीओ कोतवाली ने कहा है कि लालबाग में दो पक्षों में लड़ाई हो गई थी। फायरिंग और बमबारी से इन्कार करते हुए कहा है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।



\
Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story