TRENDING TAGS :
Moradabad: गरीबी से तंग युवक ने पत्नी और बच्चों के खाने में मिलाया जहर, अस्पताल में भर्ती
Moradabad: परिवार के मुखिया ने अपनी पत्नी और बच्चों के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। भोजन करने के बाद सबकी हालत बिगड़ गई तो जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Moradabad: मंगलवार यूं तो देश में अस्सी करोड़ परिवार को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, मगर सच्चाई यह है कि अभी भी लोग पेट भर भोजन के लिए परेशान है। सरकारी तंत्र की लापरवाही के कारण अनेक परिवार ऐसे हैं जो मुफ्त राशन के जरूरत हैं, लेकिन उनके राशनकार्ड नहीं बने हैं। सरकारें भी भाषणों में अपनी पीठ थपथपा लेती हैं और सच्चाई जानने की कोशिश नहीं होती। यही नहीं पवित्र सावन होने के कारण हाईवे पर जगह-जगह भंडारे भी हो रहे हैं, लेकिन भूख और प्यास से तड़तते लोगों तक सरकारी मशीनरी की पहुंच नहीं है।
पत्नी और बच्चों के खाने में मिलाया नशीला पदार्थ
ऐसा ही मामला सामने आया है डिलारी के गांव ईलर में। दाने-दाने को मोहताज हुए परिवार के मुखिया ने खतरनाक कदम उठाया और परिवार का खात्मा करने के लिए पत्नी और बच्चों के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। भोजन करने के बाद सबकी हालत बिगड़ गई तो जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद भी सच्चाई जानने की कोशिश किसी विभाग के कर्मचारी ने नहीं की है
शराब का लत होने के कारण पति-पत्नी में अक्सर होता है विवाद
जानकारी के अनुसार ईलर गांव के निवासी मजदूर अर्जुन (40) की शादी करीब साल पहले शकुंतला के साथ हुई थी। अर्जुन को शराब का लत होने के कारण पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता है। इस दौरान दोनों के पांच बच्चे हुए जिसमें बेटी अब शादी के लायक हो चली है। मजदूरी नहीं मिलने से घर में रोटी का संकट गहराने लगा है। बकौल, शकुंतला-घर में गरीबी का साया है और हमारे पास राशन कार्ड भी नहीं है। हालत यह है कि महीने में कई बार बच्चों को भूखे रहना पड़ता है। बड़ी लड़की राखी 16 बरस की है और लोग शादी करने की बात करने लगे हैं। शंकुतला के मुताबिक मंलवार दोपहर को बच्चे भूखे और घर में आटा नहीं था। बच्चों की भूख में बर्दाश्त नहीं कर सकी और मैने पड़ोसियों से आटा मांगा और आलू की सब्जी बनाई थी। उसके बाद दवा लेने चली गई। उसी समय अर्जुन ने सब्जी में नशीला पदर्थ मिला दिया। शंकुतला ने बताया कि अर्जुन शराब पीने का लती है नशे के लिए आए दिन मारता पीटता रहता।
शंकुतला ने बताया कि उसके बेटे देवराज ने नशीला पदार्थ मिलाते देख लिया था। जब वह घर आई तो उसने बताया भी, लेकिन मैने बच्चे की बात को अनुसुना करके सभी को खाना परोस दिया और स्वयं भी खाया। खाना खाने के बाद सभी लोग बेहोश हो गए। काफी देर बाद उसका पड़ोसी घर आया था उसने देखा सब लोग बेहोश हे तो शोर मचाकर लोगों को एक त्र किया। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। परिवार को डिलारी के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लाया गया। बहरहाल, अब देर रात सभी की हालत में सुधार होने पर घर भेजा जा रहा है बेसुध होने वालों में शंकुतला समेत 10 वर्षीय लक्ष्मी, आठ वर्षीय रानी, छह वर्षीय देवराज व चार वर्षीय किरण शामिल रही। पुलिस चौकी जलालपुर इंचार्ज मोहित काजला ने गांव से परिवार को अस्पताल भेजा था।
घटना से जुड़ी नहीं आई कोई तहरीर: थाना प्रभारी
थाना प्रभारी डिलारी सुनील कुमार (SHO Dilari Sunil Kumar) ने बताया कि घटना से जुड़ी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। फिलहाल अर्जुन घर से गायब बताया जा रहा है। देखना है कि अब इस गरीब परिवार का राशन कार्ड बनता है अथवा नहीं। याद रहे कि मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने गरीबों का मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के लिए सख्त हिदायत दी हुई है।