×

Moradabad News: लव जिहाद की शिकार बनीं थी अनुराधा, खुदकुशी की वजह था धर्मांतरण का दबाव

Moradabad News: पुलिस जांच में सामने आया कि मुरादाबाद के हरथला का रहने वाला अनवर वाहनों के सेल-परचेज का काम करता है। इसी के आफिस में अनुराधा को रिसेप्शन पर बैठने के लिए नौकरी पर रखा गया था।

Sudhir Goyal
Published on: 19 Feb 2023 5:29 PM IST
Moradabad News
X

File Photo of accuse arrested by Moradabad Police (Pic: Newstrack) 

Moradabad News: सरकार के अथक प्रयासों के बाद भी लव जिहाद की घटनाएं रुक नहीं पा रही हैं। बीती 15 फरवरी को थाना सिविल लाइंस के वेव ग्रीन में हुई अनुराधा की मौत के बाद जो खुलासे हुए हैं, उससे यही सामने आ रहा है। उस दिन मृतक युवती के भाई आदित्य ने थाना नागफणी के रहने वाले अनवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, पुलिस की जांच में सभी आरोपों को सही पाया गया है। सामने आया है कि अनवर के साथ रिलेशनशिप में रह रही अनुराधा पर धर्मांतरण का दबाव बनाया जा रहा था, जिससे तंग आकर उसने मौत को गले लगा लिया।

दो बार पहले भी शादी कर चुका था अनवर

पुलिस जांच में सामने आया कि मुरादाबाद के हरथला का रहने वाला अनवर वाहनों के सेल-परचेज का काम करता है। इसी के आफिस में अनुराधा को रिसेप्शन पर बैठने के लिए नौकरी पर रख गया था और इस दौरान ही अभियुक्त अनवर ने लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया था। बताया जा रहा है कि अनवर ने अनुराधा से शादी करके मुरादाबाद की पॉश कालोनी वेव ग्रीन में किराए का मकान लिया था, जहां वो बाद में अनुराधा को धर्मांतरण के लिए प्रताड़ित करने लगा।

बुर्का पहनने और नमाज पढ़ने का डाला जाता था दवाब

मृतका के भाई आदित्य ने बताया कि अनुराधा पर बुर्का पहनने और नमाज पढ़ने का दवाब डाला जाता था। जीते-जी अक्सर उसकी बहन उसे ये बात बताया करती थी। बीती 15 फरवरी को अनवर ने फिर इसको लेकर प्रताड़ित किया तो तंग आकर अनुराधा ने कहा कि ‘मैं फांसी लगा लूंगी’ इसके बाद भी अनवर का दिल नहीं पसीजा, अनुराधा ने फांसी लगा ली और वो उसे फंदे पर झूलता देखता रहा, फिर वहां से चला गया। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि अनवर इससे पहले भी दो महिलाओं के साथ शादी और धोखा कर चुका है। अनवर पर अब एससीएसटी एक्ट की भी कार्रवाई की जा रही है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story