×

नई तरकीब: बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों को दिखाया जा रहा है सिनेमा

aman
By aman
Published on: 7 Jun 2017 1:02 AM IST
नई तरकीब: बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों को दिखाया जा रहा है सिनेमा
X
नई तरकीब: बगैर हेलमेट वाहन चलाने वालों को दिखाया जा रहा है सिनेमा

मुरादाबाद (आईएएनएस): मुरादाबाद जिले में ट्रैफिक पुलिस बगैर हेलमेट वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर लोगों को जागरूक करने के लिए सिनेमा दिखा रही है। फिल्म देखने के बाद लापरवाह चालक शपथ लेने के साथ-साथ हलफनामा भी भर रहे हैं।

मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस लोगों को सिनेमा में देश के भयावह सड़क हादसे दिखाकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास कर रही है। ऑडियो-विजुअल शो के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि अगर यातायात के नियमों का पालन नहीं करोगे, तो क्या-क्या हादसे हो सकते हैं। हेलमेट की उपयोगिता और वाहन चलाने के दौरान मामूली चूक जीवन में किस तरह मुसीबत लेकर आती है, सिनेमा में इस तरह के दृश्य दिखाए गए हैं।

फिल्म दिखाने के बाद लापरवाह चालकों को पुलिस के द्वारा शपथ भी दिलाई जा रही है कि वो यातायात नियमों के प्रति सावधानी बरतेंगे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story