TRENDING TAGS :
Moradabad News: गर्भवती महिला की गई जान, परिजनों का आरोप- झोलाछाप डॉक्टर ने किया ऑपरेशन
Moradabad News: परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर से महिला का आपरेशन करा दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। इससे पहले इन डॉक्टरों की वजह से कई लोगों की जाने जा चुकी हैं।
Moradabad news: थाना मूंढापांडे के अंतर्गत एक ग्राम पंचायत में उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला की डिलीवरी ऑपरेशन के समय मौत हो गई। महिला की मौत का डॉक्टर की लापरवाही के चलते हुई है। मृतक महिला ग्राम पंचायत सरकड़ा खास जाटों वाली मिलक की रहने वाली थी। सरकड़ा खा के रहने वाले बृजेश ने महिला की मौत पर डॉक्टरों के ऊपर आरोप लगाया है।
10 साल पहले हुई थी शादी
परिजनों ने बताया कि मृतका की शादी 10 साल पहले हुई थी, महिला को आज सुबह गर्भ का दर्द होने पर वह पास के निजी हॉस्पिटल करनपुर में उपचार के लिए लेकर गए। जहां बताया गया कि महिला की डिलीवरी नॉर्मल नहीं हो सकती, इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा। परिजनों ने ऑपरेशन के लिए हां कर दिया। उस वक़्त डॉक्टरों ने कहा कि जच्चा-बच्चा को सुरक्षित आपको सौंपा जाएगा, लेकिन ऑपरेशन के दौरान ही महिला की मौत हो गई और बच्चे को सुरक्षित पिता को सौंप दिया गया।
कई बार लगा अस्पताल पर आरोप
परिजनों का आरोप है कि लाइफ लाइन हॉस्पिटल ने झोलाछाप डॉक्टर से महिला का आपरेशन करा दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं, इस मौत पर लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग के कई छापे पड़ने के बाद भी लाइफलाइन हॉस्पिटल बंद नहीं किया गया, जिसके चलते कई बार इस हॉस्पिटल पर गलत उपचार के आरोप लग चुके हैं और मरीजों की जान जा चुकी है। परिजनों द्वारा आरोप लगाया जाता है कि इस हॉस्पिटल का संचालक रफत एक झोलाछाप डॉक्टर है। इस घटना पर सीएमओ मुरादाबाद ने कहा कि जल्द ही इस हॉस्पिटल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।