TRENDING TAGS :
Moradabad News: दिल्ली जा रही रोडवेज बस पलटी, दो दर्जन घायल, ऐसे अचानक हो गया हादसा...
Moradabad News: ड्राइवर द्वारा तेज रफ़्तार में बस चलाने से थाना पाकबड़ा के पास बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
Moradabad News: बरेली से दिल्ली की ओर जा रही बरेली डिपो की रोडवेज बस थाना पाकबड़ा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस सड़क हादसे में दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हो गए, जिन्हें मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक बस संख्या यूपी 27 टी 8537 में करीब 50 लोग सवार थे। सवारियों ने बताया कि बस बरेली से चली थी, तभी से ड्राइवर गलत तरीके से गाड़ी चला रहा था। इसपर सवारियों ने उसे टोका भी पर वो नहीं माना। लापरवाही से देर रात ये हादसा हो ही गया।
डिवाइडर से टकराकर पलटी बस
ड्राइवर द्वारा तेज रफ़्तार में बस चलाने से थाना पाकबड़ा के पास बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना उस वक्त हुई जब बस में ज्यादातर यात्री सोए हुए थे, घायल यात्रियों ने बताया घटना का समय लगभग मध्य रात्रि एक बज के दस मिनट रहा होगा। उन्हें अचानक तेज झटका लगा और उन्हें जब तक कुछ समझ आता, बस पलट चुकी थी। बस के अंदर सीटों, खिड़की आदि से टकराने से कई के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। जबकि कई यात्रियों के हाथ-पैर में जख्म और फ्रैक्चर हुआ है। बस में मची चीख पुकार से आसपास के लोग एकत्र हुए और घायलों को बाहर निकलना शुरू किया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया गया और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, जिसकी वजह से वो बस पर नियंत्रण नहीं रख सका। घटना के बाद बस का चालक और परिचालक दोनो फरार हो गए। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। सभी घायल मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती हैं, हल्के चोटिल लोग उपचार कराकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं।