×

Moradabad: जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, वीडियो वायरल

Moradabad News: जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 25 Dec 2022 7:04 PM IST
Moradabad News
X

जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट 

Moradabad News: जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वायरल वीडियो में डंडों से महिलाओं पर भी हमला किया गया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मुरादाबाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मारपीट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया है। इस घटना में अनेक लोग घायल हैं।

ये है पूरा मामला

वीरेंद्र नामक व्यक्ति ने बताया कि हमारा एक प्लॉट है जिस पर तेज पाल सैनी नाम का एक भू माफिया ने कब्जा कर रखा है जब कि कोर्ट ने पहले ही हमारे हक़ में फैसला दे दिया है। फिर भी ये तेजपाल उस प्लाट को किसी भी हाल में छोड़ने को तैयार नहीं है। हम जब तेज पाल सैनी के पास बात करने को पहुंचे क्योंकि लड़ाई झगड़े में कुछ नहीं रखा। हम बात करने तेजपाल सैनी के पास पहुंचे, वहां पर लाठी डंडों से लैस लगभग 20 से 25 आदमियों ने हम पर धावा बोल दिया। उसमें औरतें भी लाठी से लैस थीं।

उन्होंने हमारे घर की बहू बेटियों को खूब मारा। फिर हमने एक तरहरीर पुलिस को दी पुलिस लगभग 1 घण्टे बाद मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है और अभियुक्त सीना चौड़ा करके आराम से घूम रहे हैं।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story