×

Moradabad News: मुस्लिम इलाके में मिला 44 साल पुराना मंदिर, खुदाई में मिली खंडित मूर्तियां

Moradabad News: पूर्व जिला अधिकारी को मंदिर संस्थापक के पौत्र ने एक प्रार्थना पत्र देकर मंदिर खुलवाने की मांग भी की थी और मंदिर संबंधी नक्शा-कागज भी दिखाए थे।

Sudhir Goyal
Published on: 31 Dec 2024 5:18 PM IST
Moradabad News ( Photo- Newstrack )
X

Moradabad News ( Photo- Newstrack )

Moradabad News: मुरादाबाद जिले के थाना नागफणी क्षेत्र के झब्बू के नाले के समीप मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में 1980के दंगे के बाद से बंद पड़े मंदिर का आज दूसरे दिन भी खुदाई का कार्य जारी रहा। दूसरे दिन की खुदाई के दौरान भगवान गणेश, शंकर भगवान और नंदी महाराज की खंडित मूर्तियां मिली। मन्दिर में खुदाई के दौरान मूर्तियां मलबे में दब कर खंडित हो गईं थीं। मूर्तियां जिला प्रशासन को दिया गया था। सेवाराम नाम के व्यक्ति ने मन्दिर शुरू कराने के लिए डीएम और एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया था।

ज्ञापन के बाद मुरादाबाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के आदेष दिये थे। मंदिर परिसर पर भारी पुलिस बल मौजूद है। 44वर्षों के बाद मंदिर के लिए सफाई कराई जा रही है। नगर निगम की टीम सफाई का कार्य कर रही है। पूर्व जिला अधिकारी को मंदिर संस्थापक के पौत्र ने एक प्रार्थना पत्र देकर मंदिर खुलवाने की मांग भी की थी और मंदिर संबंधी नक्शा-कागज भी दिखाए थे। बताया जा रहा है कि 100साल पुराने गौरी शंकर मंदिर को खुलवाने के लिए एक प्रतिनिधि मंडल मुरादाबाद के जिला अधिकारी को मिल कर अपनी शिकायत की।

मुरादाबाद के थाना नागफणी क्षेत्र में झब्बू के नाले के स्थित ये मंदिर 1980के दंगे के बाद से बंद पड़ा हुआ है। बताया जाता है कि 1980के दंगे में आस पास के मुस्लिम लोगों ने यहां रह रहे हिंदू परिवार को मार पीट कर भगा दिया था और मंदिर के पुजारी भीम सेन को घर में आग लगा कर जला के मार डाला था। जिस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के निर्देशन पर आज मंदिर के चारों ओर से दीवार हटाया गया और जब खुदाई हुई तो मंदिर के गर्भ में हनुमान, शिव लिंग, शिव परिवार और नंदी महाराज की मूर्तियां मिलनी शुरू हो गई।

जिसे 1980 के दंगे के बाद से दीवार लगा कर बंद कर दिया गया था। जिला अधिकारी ने कहा कि मूर्तियों को सुरक्षित कर मंदिर की पूर्ण सुरक्षा करने के उपरांत मंदिर में नित्य पूजा अर्चना की व्यवस्था की जाएगी। दूसरे दिन की खुदाई के बाद मंदिर के जीर्णोद्धार की जिम्मेदारी नगर निगम मुरादाबाद ने ली है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story