×

Moradabad News: तालाब बना काल, मछली ने खींचा पानी में, 5 घंटे चला रेस्क्यू आपरेशन

Moradabad News: आज सोमवार को तालाब में डूबने से किशोर की मौत हो गई। पांच घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद मासूम का शव बरामद हुआ। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Sudhir Goyal
Published on: 4 Nov 2024 6:41 PM IST
Moradabad News ( Pic- News Track)
X

Moradabad News ( Pic- News Track)

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र के गांव हरियाणा में आज सोमवार को तालाब में डूबने से किशोर की मौत हो गई। पांच घंटे तक चले रेस्क्यू आपरेशन के बाद मासूम का शव बरामद हुआ। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पता चला है कि हरियाणा गांव के जंगल में बने तालाब में दोपहर 12 बजे के लगभग मछली पकड़ने के लिए गया किशोर तालाब में डूब गया था।

जब किशोर डूब रहा था तब वहां पर मौजूद उसके कुछ साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया मगर वह उसे बचाने में असफल रहे। इसके बाद उन्होंने गांव में सूचना दी। सूचना मिलते ही गांव के लोग तालाब की ओर दौड़ पड़े और किशोर की तलाश शुरू कर दी। तभी स्थानीय लोगों द्वारा ही पुलिस को 112नंबर पर सूचना दी गई। मौके पर PRV 112 और कुंदरकी पुलिस ने भी किशोर की तलाश शुरू कर दी। बाद में अग्निशमन के अधिकारी ओर कर्मचारी भी पहुंच गए। लगभग पांच घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किशोर के शव को तालाब से निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

चश्मदीदों का कहना है कि किशोर का तलाब में पैर फिसल गया था क्योंकि उसके कांटे में कोई मछली फंसी थी और उससे खिंच नहीं रही थी तो उसने थोड़ा पैर आगे की ओर करके खींचा तो पैर फिसल गया वहां पर मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया परंतु असफल रहे। तालाब की गहराई लगभग सात फिट से भी ज्यादा है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story