TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moradabad News: चालीस साल बाद महिला को पट्टे की जमीन पर कब्जा दिला पाया प्रशासन

Moradabad News: बृहस्पतिवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने भूमि को कब्जा मुक्त कराकर महिला के सुपुर्द किया है।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 16 Nov 2024 11:00 AM IST
Moradabad News: चालीस साल बाद महिला को पट्टे की जमीन पर कब्जा दिला पाया प्रशासन
X

चालीस साल बाद महिला को पट्टे की जमीन पर कब्जा दिला पाया प्रशासन   (photo: social media )

Moradabad News: आज कल जमीन का मोह इतना बढ़ गया है कि अपने से गरीब व्यक्ति को दबंग व्यक्ति जीने ही नहीं देता है। अगर सरकार उस गरीब व्यक्ति की मदद भी करती है तो दबंग उस गरीब व्यक्ति से उस मदद को छीन लेना चाहता है। ऐसी ही एक घटना यहां भी सामने आई जिसमें सरकार ने ग्राम समाज की जमीन का पट्टा अब से 40 वर्ष पूर्व शीला नामक महिला को कर दिया था, तभी से एक दबंग व्यक्ति ने उस पर अवैध कब्जा कर लिया था। महिला जंग लड़ती रही और अब जाकर बड़ी मुश्किल से जमीन दबंग के कब्जे से मुक्त हो सकी है।

तहसील क्षेत्र के गांव राजी पुर खद्दर में महिला को दी गई पट्टी के भूमि पर 40 साल से गांव के ही व्यक्ति ने कब्जा कर रखा था। अफसरों की चौखट पर गुहार लगाने के बाद अब महिला न्याय मिला। बृहस्पतिवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने भूमि को कब्जा मुक्त कराकर महिला के सुपुर्द किया है।

अवैध रूप से कब्जा

कांठ के गांव राजी पुर खद्दर की रहने वाली महिला शीला पत्नी घनश्याम को गांव में ही ग्राम समाज की भूमि पर प्रशासन की टीम ने पट्टा दिया गया था। आरोप है कि इस भूमि पर करीब 40 वर्ष पहले गांव के ही मुनिदेव ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। तभी से शीला अधिकारियों से भूमि को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाती चली आ रही थी। पिछले दिनों यह मामला उप जिलाधिकारी प्रिंस वर्मा के संज्ञान में आया तो उन्होंने नायब तहसीलदार लोकेश कुमार की मौजूदगी में एक टीम का गठन कराकर जांच करने के निर्देश दिए थे।

जिस पर राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो यहां शिकायत सही पाई गई। इस मामले में नायब तहसीलदार लोकेश कुमार राजस्व टीम को साथ लेकर मौके मौके पर पहुंचे और शीला को दी गई पट्टी की भूमि से मुनिदेव का कब्जा हटवाकर भूमि शीला को सुपुर्द कराई। इस अवसर पर टीम में राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल सहित डिम्पल पाल, निशांत त्यागी, अली हुसैन आदि लेखपालों सहित पुलिस भी मौजूद रही।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story