×

Muradabad News: मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद बिजली विभाग के चार अफसरों पर गिरी गाज, किए गए सस्पेंड

Muradabad News: अध्यक्ष द्वारा दी गई शिकायत को विद्युत अधिकारियों ने अनदेखा कर दिया था। जिसके बाद अध्यक्ष ने सीएम योगी से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपा था

Sudhir Goyal
Published on: 14 Jun 2024 5:51 PM IST
Muradabad News
X

Muradabad News

Muradabad News: मुरादाबाद में भ्रष्टाचार करने के आरोपी चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मुरादाबाद के बिलारी नगर में डाले गए घटिया क्वालिटी के बंच केबल का लेकर चेयरमैन रघुराज सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

मुरादाबाद में चला योगी आदित्यनाथ का भ्रष्टाचार के विरुद्ध हंटर

बिलारी नगर के जर्जर पड़े विद्युत तारों को बदलवाने के लिए लगभग 19 करोड़ रुपया पास कराया गया था। इसके बाद नगर में नए विद्युत पोल बंच केबल बदलने का कार्य शुरू कर दिया गया, लेकिन करोड़ों रुपए का घोटाला कर नगर में घटिया क्वालिटी के बंच केवल डाले जाने लगे, जिसके बाद बीते दिनों नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह ने वार्ड सभासदों के साथ मिलकर विद्युत उपखंड अधिकारी के साथ बैठक की और घटिया क्वालिटी के बंच केबल की लिखित शिकायत देकर अच्छी क्वालिटी के बंच केवल डलवाने की मांग की। पालिका अध्यक्ष द्वारा दी गई शिकायत को विद्युत अधिकारियों ने अनदेखा कर दिया। इसके बाद एक्शन में आए नगर पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौंपने के बाद निष्पक्ष जांच व कार्यवाही की मांग की।

जिसके बाद पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अंतर्गत अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का उचित निर्वहन न करने और लापरवाही बरतने पर दो अधिशासी अभियंता, एक सहायक अभियंता एवं एक भंडार अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जनपद मुरादाबाद के विद्युत वितरण उपखण्ड-तृतीय, बिलारी में एल०टी० एबी केबल क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्युत आपूर्ति लंबी अवधि के लिए बाधित हुई और उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। एल०टी० केबल की जांच कराए जाने पर एल०टी० केबल मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। यह एलटी केबल मै० वी मार्क इंडिया लिमिटेड द्वारा आपूर्तित किया गया था। इसकी गुणवत्ता के सम्बंध में निरीक्षण/परीक्षण शेर सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय परीक्षण खण्ड-तृतीय, गाजियाबाद द्वारा किया गया था।

इस एल०टी० केबल को विद्युत भंडार खण्ड मुरादाबाद पर मनोज कुमार सहायक अभियंता विद्युत भंडार खण्ड मुरादाबाद एवं अमित कुमार भंडार अधीक्षक विद्युत भंडार खण्ड मुरादाबाद द्वारा मात्रा एवं गुणवत्ता की जांच कर प्राप्त किया गया था। अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का उचित निर्वहन न करने, निगम की छवि धूमिल करने, विभाग को वित्तीय हानि पहुंचाने, घोर लापरवाही बरतने पर शेर सिंह अधिशासी अभियंता, विद्युत नगरीय परीक्षण खण्ड-तृतीय, गाजियाबाद 2, रोहताश सिंह जंगपंगी, अधिशासी अभियंता, विद्युत भंडार खण्ड, मुरादाबाद 3, मनोज कुमार, सहायक अभियंता, विद्युत भंडार खण्ड, मुरादाबाद 4, अमित कुमार, भंडार अधीक्षक, विद्युत भंडार खण्ड, मुरादाबाद को निलंबित कर दिया गया।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story