TRENDING TAGS :
Moradabad News: अपना दल कमेरावादी का मंडल रेल प्रबंधक को ज्ञापन, कपूर रेलवे पुल शीघ्र बनवाने की मांग
Moradabad News: कपूर पुल न बनने से पुराने पुल पर दो साल से दोपहिया वाहनों का आवागमन बंद है। लाइनपार से शहर की ओर आवागमन के लिए लोगों को लोकोशेड पुल से घूमकर जाना पड़ता है। जिससे काफी असुविधा होती है।
Moradabad News: मुरादाबाद मंडल के स्टेशनों पर घटिया खाद्य सामग्री की बिक्री को लेकर आज मण्डल अध्यक्ष अपना दल कमेरावादी के जिला अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मण्डल रेल प्रबंधक मुरादाबाद के कार्यालय जाकर डीआरएम मुरादाबाद की अनुपस्थिति में सीनियर डीसीएम मुरादाबाद आदित्य गुप्ता को एक ज्ञापन देकर तीन सूत्री मांग की है।
अपना दल कमेरावादी की प्रथम मांग है कपूर कंपनी पुल अतिशीघ्र बनाया जाए तथा दूसरी मांग है कि रेलवे स्टेशन मुरादाबाद पर प्राइवेट और अवैध ठेकेदार भोला पाण्डे, सोनू दुबे, राजन, ओमपाल आदि के द्वारा सैकड़ों अवैध वेंडरों से खाने का सामान बिकवाया जा रहा है। जो खाने योग्य नहीं है सड़ा गला खाद्य पदार्थ पर रोक लगाने हेतु अवैध वेंडरों पर कार्यवाही करने की मांग की है।
इसके अलावा रेलवे माल गोदाम से चावल, सीमेंट आदि की चोरी करने वाले सूरजमुखी, सीमा, मुन्नी, गुड्डी आदि पर कार्यवाही करने की मांग की है। इसके अलावा रामेश्वर तुरैहा ने सीनियर डीसीएम रेलवे मुरादाबाद से स्टेशन वाले फार्म पर पीने योग्य पानी की भी मांग की है।
आपको बता दें कि कपूर पुल न बनने से पुराने पुल पर दो साल से दोपहिया वाहनों का आवागमन बंद है। लाइनपार से शहर की ओर आवागमन के लिए लोगों को लोकोशेड पुल से घूमकर जाना पड़ता है। जिससे काफी असुविधा होती है। मण्डल अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि उपरोक्त तीनों बिंदुओं पर शीघ्र ही कार्यवाही नहीं की गई तो अपना दल कमेरा वादी के पदाधिकारी/कार्यकर्ता मंडल रेल प्रबंधक व रेल मंत्री का पुतला दहन करेंगे। प्रतिनिधि मण्डल में महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर, बाबू खान, शाहीन शाह, प्रदीप चौहान, अजय सैनी आदि मौजूद रहे।