×

Moradabad News: धूमधाम से मनाई गई अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ

Moradabad News: मुरादाबाद महानगर ही नहीं संपूर्ण देश ही इस समय राम की प्रतिष्ठा की खुशियों में लीन है। जहां तक देखा जा रहा है पूरा भारत देश ही भगवान राम की प्रतिष्ठा की वर्ष गांठ बड़े हर्ष ओ उल्लास के साथ मना रहा है।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 24 Jan 2025 9:36 AM IST
Moradabad News: धूमधाम से मनाई गई अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ
X

धूमधाम से मनाई गई अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ   (photo: social media )

Moradabad News: काशीराम नगर रामलीला कमेटी द्वारा शोभायात्रा के माध्यम से और भंडारे के माध्यम से सभी मंदिरों में भजन कीर्तन किया गया। शोभा यात्रा श्री राम चौक से होते हुए काशीराम नगर के सभी ब्लॉक से निकाली गई। प्रत्येक ब्लॉक में माता और बहनों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। महिलाओं ने खुशी में मंदिरों में रामायण का पाठ, भजन कीर्तन और मुख्य चौराहो पर भंडारे का प्रसाद वितरण किया ।

भारी संख्या में लोग मौजूद रहे

प्रथम वर्षगांठ पर भगवान राम को मानने वाले रामलीला कमेटी के अध्यक्ष डॉ, प्रमोद शर्मा, संस्थापक अजय दिवाकर,महामंत्री देवेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष चंद्र रावत, कोषाध्यक्ष मनोज चौहान, उपाध्यक्ष अशोक एडवोकेट, शिव हरिओम, उपाध्याय एडवोकेट रमेश आर्य, प्रकाश यादव, चंद नगर मंडल अध्यक्ष कपिल गुप्ता, वर्तमान मंडल अध्यक्ष अमित सिंह ठाकुर, महेश सैनी, रोहित चौधरी, शक्ति शर्मा, अमित शर्मा, मंडल प्रभारी रवि सक्सेना, अनिल मल्होत्रा, अंकित गोयल, फूल सिंह सैनी, मुकेश राठौर, दिनेश चंद्र पांडे, अरुण पांडे, देवेंद्र लोधी, अरविंद सिंह, अरविंद शर्मा, रमन सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, सोमेंद्र चौधरी, पवन गंगवार, अनिल शर्मा एडवोकेट, पंकज शर्मा, मोहित चौधरी, राजेश गौतम, अशोक यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

राम की प्रतिष्ठा की खुशियों में लीन

मुरादाबाद महानगर ही नहीं संपूर्ण देश ही इस समय राम की प्रतिष्ठा की खुशियों में लीन है । जहां तक देखा जा रहा है पूरा भारत देश ही भगवान राम की प्रतिष्ठा की वर्ष गांठ बड़े हर्ष ओ उल्लास के साथ मना रहा है । इस में सभी वर्ग और समुदाय के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है । जगह-जगह भंडारों का आयोजन किया जा रहा है , ढोल नगाड़ों की धुन पर नाचते गाते झांकियां निकाली जा रही है । महानगर के नगर वासी विभिन्न क्षेत्रों में से अलग-अलग मन मोहक झांकियां निकल रहे है और भगवान राम की प्रतिष्ठा में लीन नजर आ रहे है ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story