Moradabad: सीएम के नाम अपर जिलाधिकारी को भाकियू ने सौंपा 29 सूत्रीय ज्ञापनी

Moradabad News: भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद दानिश ने कहा की देश की अर्थव्यवस्था में रीड की हड्डी कहे जाने वाले किसानों की हालत खस्ताहाल हैं। सरकार के नुमाइंदों द्वारा किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है।

Sudhir Goyal
Published on: 29 Feb 2024 10:21 AM GMT
Moradabad News
X

Moradabad News (Pic:Newstrack)

Moradabad News: मुरादाबाद में आज 29 सूत्रीय मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किया। किसानों ने मुरादाबाद के जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मांग को लेकर पहले प्रदर्शन किया। तदुप्रांत अपनी 29 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने मांग कि है कि सभी फसलों पर एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाए जाने, डॉक्टर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार फसलों की कीमतों का निर्धारण किया जाना, किसान खेत मजदूर का कर्ज माफ किया जाना, उनकी पेंशन बनाना, किसान आंदोलन में मृत परिवारों को भरपूर मुआवजा और नौकरी दिए जाने के साथ ही नकली बीज कीटनाशक दवाइयां व खाद वाली नकली कंपनियों के खिलाफ कानून बनाए जाने की मांग की।

सरकार ने किसानों को दिल्ली जानें से रोका - मोहम्मद दानिश

किसानों ने जगह-जगह सड़कों के खस्ताहाल होने और बिजली कटौती सहित अन्य मांगों को पूरी करने की मांग की। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद दानिश ने कहा की देश की अर्थव्यवस्था में रीड की हड्डी कहे जाने वाले किसानों की हालत खस्ताहाल हैं। सरकार के नुमाइंदों द्वारा किसानों की आवाज को दबाया जा रहा है। किसानों की अपनी बात नहीं कहने दी जा रही है। ये लोकतंत्र के खिलाफ है। किसान अपनी बात कहने के लिए दिल्ली जाना चाहते थे लेकिन उन्हें नही जाने दिया गया। वो चाहते हैं की सरकार उनकी बात सुने और समस्या का समाधान करे। परंतु सरकार ने किसानों को दिल्ली जाने से रोका है, जो लोकतंत्र की हत्या है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story