×

Moradabad News: बिछेलाल राजभर का मुरादाबाद में पहली बार आगमन, जनता के हितों के लिए रखे कई नए प्रस्ताव

Moradabad News: मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुँचे सुभासपा एम.एल.सी. बिछेलाल राजभर ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती पर जोर दिया।

Sudhir Goyal
Published on: 8 Jan 2025 12:02 PM IST
Moradabad News: बिछेलाल राजभर का मुरादाबाद में पहली बार आगमन, जनता के हितों के लिए रखे कई नए प्रस्ताव
X

बिछेलाल राजभर का मुरादाबाद में प्रथम बार आगमन  (photo: social media )

Moradabad News: जनपद मुरादाबाद में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल के एम.एल.सी. बिछेलाल राजभर का प्रथम बार आगमन हुआ, जिसको लेकर उन्होंने जनता के हितों के लिए कई नए प्रस्ताव रखे। मुरादाबाद जिला अध्यक्ष एवं मंत्री प्रतिनिधि रवि चौधरी एवं उनके पदाधिकारीओ ने एम.एल.सी. बिछेलाल राजभर का काफी हर्षोल्लास से स्वागत किया।

दरअसल, मुरादाबाद सर्किट हाउस पहुँचे सुभासपा एम.एल.सी. बिछेलाल राजभर ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती पर जोर दिया, कहा कि सुभासपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने में अपना योगदान दें, क्योंकि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता है। कार्यकर्ता के बिना पार्टी का कोई अस्तित्व नहीं है। एम. एल. सी. साहब जब ने "जिला कार्यालय मुरादाबाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष रवि चौधरी की कार्यकारिणी टीम बहुत अच्छा कार्य कर रही है और आने वाले चुनाव में मुरादाबाद से एक विधायक जरुर बनेगा।"

जन समस्याओं से अवगत कराया

एम.एल.सी. बिछेलाल राजभर के समक्ष मुरादाबाद जिलाध्यक्ष रवि चौधरी ने जनपद मुरादाबाद की जनता के साथ हो रही जन समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें एम.एल.सी. बिछेलाल राजभर ने मीडिया कर्मी से बात करते हुए बताया कि 2 अक्टूबर को पारित हुई योजना जीरो - पॉवर्टी योजना का मुख्‍य लक्ष्‍य जिले से गरीब व्‍यक्तियों का चयन कर उन्‍हें सरकार की योजना का लाभ दिलाना है। शासन की मंशा है कि गरीब परिवार को 10 हजार रुपये मासिक आमदनी का न्‍यूनतम रोजगार उनके लिए उपलब्‍ध हो सके। जल्‍द ही जिले में सर्वे का काम पूरा करा लेने के बाद पात्र परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा और इसकी अंतिम तिथि को को बढ़ा दिया गया है, जिससे कोई भी गरीब परिवार अपना आवेदन जीरो - पॉवर्टी योजना कर पाएगा।


इस मौके पर जिला संगठन मंत्री अमित चौधरी, जिला महासचिव आकाश शर्मा , जिला सचिव अशोक सैनी, राहुल ठाकुर कोषाध्यक्ष, जिला कार्यालय प्रभारी प्रशांत सिंह, आशु , उमा आर्य सूचना मंत्री, हर्ष मोनू सैनी, द महासचि अंकित चौधरी एवं अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story