Moradabad News: टोपी और इस्लामिक रुमाल पहने दिखाई दिये भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह

Moradabad News: मुस्लिम बहुल सीट पर मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए कुंदरकी में भाजपा ने भी खेला मुस्लिम कार्ड, मुस्लिमों से हाथ उठवा कर भाजपा को वोट देने के लिए ख़ुदा की कसम (शपथ) दिलाई गई।

Sudhir Goyal
Published on: 3 Nov 2024 11:20 AM GMT
X

Moradabad News

Moradabad News: मुरादाबाद में कुंदरकी विधान सभा के उप चुनाव में मुस्लिम समाज के सम्मेलन मे सऊदी शेख की तर्ज़ पर टोपी ओर इस्लामिक रुमाल पहने दिखाई दिए भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह। मुरादाबाद के कुंदरकी में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने वोटों के लिए पहनी टोपी। कुंदरकी में भाजपा प्रत्याशी रामवीर को पहनाया गया सऊदी अरब वाला रुमाल और टोपी, दिखाई दिया कुंदरकी विधानसभा सीट पर मुस्लिम वोटों के लिए भाजपा प्रत्याशी का गंगा जमुनी स्टाईल में चुनाव प्रचार करना ओर जन सभाएं करना।

विपक्ष पर अल्पसंख्यकों का तुष्टीकरण का निशाना साधने वाली भाजपा ब खुद उसी ट्रैक पर आ गई है। मुस्लिम वोटों की खातिर अब भाजपा प्रत्याशी भी मुस्लिम पहनावे में दिखाई देने लगे हैं। कुंदरकी में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर को मुस्लिमों ने मंच पर टोपी पहनाई, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यक्रम में रामवीर सिंह को टोपी पहनाई गई।

सैकड़ों मुस्लिम के साथ कार्यक्रम में मंच पर मौजूद यूपी भाजपा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली और प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। मुस्लिम बहुल सीट पर मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए कुंदरकी में भाजपा ने भी खेला मुस्लिम कार्ड, मुस्लिमों से हाथ उठवा कर भाजपा को वोट देने के लिए ख़ुदा की कसम (शपथ) दिलाई गई।

आपको बता दें कि कुंदरकी विधान सभा मुस्लिम बाहुल्य सीट है यहां हिन्दू और मुस्लिम 70: 30 का हे यानी तीस प्रतिशत हिन्दू हैं और 70 प्रतिशत मुस्लिम हैं और इसमें भी 50 प्रतिशत तुर्क बिरादरी का मुस्लिम है, इस लिए हर प्रत्याशी को मुस्लिम प्रेमी बनना जरूरी है। परंतु एक रिकार्ड ये भी है कि यहां का मुस्लिम भले ही कितना भी आपस में लड़ें परंतु वोट सिर्फ अपनी बिरादरी को ही करता है। अब देखना ये है कि टोपी पहनने ओर इस्लामिक रुमाल गले में डालने के बाद भी मुस्लिम भाजपा को वोट देगा या नहीं।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story