TRENDING TAGS :
मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बोलेरो ने पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों को कुचला, मौत
Moradabad Accident: काशीपुर थाना गंज रामपुर में रहने वाले 30 वर्षीय फुरकान पत्नी सीमा (28) और दो मासूम बच्चों के साथ सड़क किनारे खड़े थे।
Moradabad Accident: जिले में दिल्ली हाईवे पर पाकबड़ा थाने के सामने मंगलवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े दंपती और उनके दो मासूम को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो आगे जाकर एक ट्रक से भी टकरा गयी। जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गये। हादसे में दंपती और उनके दोनों बच्चों की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया।
मिली जानकारी के अनुसार काषीपुर थाना गंज रामपुर में रहने वाले 30 वर्षीय फुरकान पत्नी सीमा (28) और दो मासूम बच्चों के साथ सड़क किनारे खड़े थे। फुरकान और उसका परिवार पैसे मांगकर अपना जीवन यापन करते थे। रोजाना की तरह मंगलवार को भी फुरकान पत्नी और बच्चों के साथ सड़क किनारे खड़ा था। तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो ने अचानक उन्हें कुचल दिया। बोलेरो की टक्कर लगते हुए चारों हवा में उछलकर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित बोलेरो सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गया। जिससे उसके परखच्चे उड़ गये।
हादसे के बाद बोलेरो ट्रक में फंस गई। हादसे के बाद मौके लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस भीषण सड़क हादसे में बोलेरो में सवार बिहार के सीतामढ़ी निवासी देवेंद्र मिश्रा और अमरोहा की रहने वाली सुनीता रानी भी घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक सड़क दुर्घटना की सही वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रथमदृष्टया बोलेरो की तेज गति के चलते हादसा होने की बात सामने आ रही है। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात सुचारु करवाया।