×

Moradabad News: बोलेरो ने चार को रौंदा, पति पत्नी सहित दो बच्चों की मौके पर मौत

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें एक ही परिवार के 4 लोग पति पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई।

Sudhir Goyal
Published on: 17 Dec 2024 11:00 PM IST
Bolero rounds four, kills two children including spouse
X

बोलेरो ने चार को रौंदा, पति पत्नी सहित दो बच्चों की मौके पर मौत: Photo- Newstrack

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के दिल्ली-लखनऊ राज मार्ग पर दिल्ली की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो ने रामपुर जिले के निवासी फुरकान और उसकी पत्नी सीमा व दो बच्चों को सड़क पार करते हुए उस समय टक्कर मार दी जब वो खरीदारी करने बाजार जा रहे थे। जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि चारों को टक्कर मार कर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। बोलेरो में बैठी महिला को भी चोट आई है जिसे पुलिस ने मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती किया है।

बोलेरो ने खत्म की चार जिंदगियां

इस बाबत एसएचओ पाकबड़ा सतेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दिल्ली की ओर से अमरोहा नंबर की तेज गति से आ रही बोलेरो ने थाना पाकबड़ा क्षेत्र में सड़क पार कर रहे रामपुर जिले के थाना गंज के गांव काशीपुर निवासी फुरकान 35, पत्नी सीमा 30, वर्ष ओर उसकी दो बेटियां ढाई वर्ष और 5वर्ष को टक्कर मार दी। महिला सीमा गाड़ी से कुचल गई थी। उसका शव क्षतविक्षत हो गया था।

एसएचओ ने बताया कि सीमा पत्नी फुरकान पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव रत्न पुर कला में अपने मायके आए हुई थी। आज मंगलवार होने के कारण वो अपने पति ओर बच्चों के साथ मंगल के बाजार खरीदारी करने आई थी। वह अपने परिवार के साथ सड़क पार कर रही थी कि तभी ये हादसा हो गया। दुर्घटना इतनी भीषणता थी कि टक्कर के बाद बोलेरो डिवाइडर से टकरा गई।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा होने के बाद हाइवे पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया जिसे 2 घंटे की मशक्कत के बाद खुलवाया। मृतकों के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है वो भी थाने पर पहुंच गए हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story