×

Moradabad News: बिल्डर की गुंडागर्दी, ठेकेदार को दी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी

Moradabad News: महेश अग्रवाल अभी डेढ़ दशक पहले एक छोटा सा CA का कारोबारी था। परन्तु डेढ़ दशक पूर्व महेश अग्रवाल के पांच नए प्रोजेक्ट आये। जिसके बाद उसका बड़ा नाम बना गया।

Sudhir Goyal
Published on: 28 Feb 2025 12:48 PM IST
Moradabad News: बिल्डर की गुंडागर्दी, ठेकेदार को दी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी
X

बिल्डर महेश अग्रवाल   (photo: social media ) 

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के रहने वाले ठेकेदार शाहिद ने बीती देर शाम मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज से मिल कर शिकायत की है कि उन्होंने और सनी ने पाकबड़ा नगर पंचायत में महेश अग्रवाल के लिए एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निरमान कार्य था। इसके लिए बिल्डर को 72 लाख 97 हजार रुपए देने थे। परन्तु बिल्डर ने 47 लाख 6 हजार 500 रुपए दिए हैं। बाकी रुपए मांगे तो धमकी दी कि मेरा बहुत रसूख है, तुझे पुलिस से कहकर हाथ पैर तुड़वा कर कही भी बंद करवा दूंगा। डीआईजी के आदेश के बाद थाना पाकबड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया है।

मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने में डीआईजी मुनिराज के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में शाहिद ठेकदार ने कहा कि जब मैंने महेश अगवाल बिल्डर से अपने शेष 25लाख 91हजार कॉम्प्लेक्स निर्माण की मजदूरी व 14लाख 44हजार रुपए लाइट ,बल्ली टल्ली आदि के भी बकाया माँगा। ठेकेदार शाहिद ने बताया कि आकाश ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश अग्रवाल तथा सम्भल के असमोली थाना क्षेत्र के इटावला माफी निवासी इंजीनियर शम्स कमर ,आकाश कॉम्प्लेक्स के कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार ,संजय और तरुण ने मेरा बकाया चुकाने से मना कर दिया। ठेकेदार ने आगे बताया कि जब मैने महेश चंद से रकम वसूली का दबाव बनाया तब महेश अग्रवाल ने मुझे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।

महेश ने कहा मेरे चुटकी बजने से तुम भीतर हो जाओगे। तथा उनके कर्मचारियों ने कहा मालिक से जायदा उलझोगे तो मारे जाओगे। पुलिस 5 लोगों के विरुद्ध जांच कर उचित कार्यवाही करेगी।

कौन है बिल्डर महेश चंद अग्रवाल

महेश अग्रवाल अभी डेढ़ दशक पहले एक छोटा सा CA का कारोबारी था। परन्तु डेढ़ दशक पूर्व महेश अग्रवाल के पांच नए प्रोजेक्ट आये। जिनमें आकाश ग्रीन,आकाश एसोसिएट एवं ग्रीन, गरीब एम्प्लेक्स आदि और फिर चार्टेड एकुंटेड से बिल्डर बने। महेश चंद्र मुरादाबाद और आस पास के जमीनों पर छाते चले गई। आज भी इनके करीब 8 प्रोजेक्ट तैयार है और चार पर कार्य चल रहा है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story