×

Moradabad: मामूली विवाद में दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल किया वीडियो

Moradabad: जिले के थाना मझोला क्षेत्र में दबंगों ने युवक के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं दबंग युवकों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।

Sudhir Goyal
Published on: 15 Dec 2023 11:31 AM IST
moradabad news
X

मुरादाबाद में मामूली विवाद में दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट (न्यूजट्रैक)

Moradabad News: जिले के थाना मझोला क्षेत्र में दबंगों ने क्षेत्र में अपना रुतबा बनाने के लिए युवक के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं दबंग युवकों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया।

ये है पूरा मामला

दरअसल मझोला थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी मोहम्मद अदनान ने मुरादाबाद एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एक शिकायती पत्र सौंपा। पीड़ित का आरोप है कि बीते कुछ समय पूर्व हस्सान पुत्र नाजिम अपने 8 से 10 साथियों के साथ मिलकर नशे की हालत में कार चला रहा था। कार चलाते समय सड़क पर भरा गंदा पानी कार की वजह से पीड़ित मोहम्मद अदनान के ऊपर आ गया। जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया।

आरोप है कि इस विवाद के चलते हस्सान ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पीड़ित मोहम्मद अदनान के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें अदनान को काफी गंभीर चोर्टे आइं हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित के द्वारा थाने पर दर्ज कराई गई है। आरोपियों ने रिपोर्ट वापिस लेने के लिए दवाब बनाया। जब वह नहीं माने तो उन्होंने पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया। थाने से भी पीड़ित को जब कोई मदद नहीं मिली तो अदनान ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित अदनान नें पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप भी लगाया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story