×

Moradabad News: सस्ती हो गई शराब, इस जिले में मिल रहा बम्पर डिस्काउंट

Moradabad News: मुरादाबाद में अंग्रेजी एवं देसी शराब के ठेकों की प्रक्रिया शुरू होते ही स्टॉक क्लीयरेंस के लिए शराब कारोबारी ने दिया 25% डिस्काउंट देने की घोषणा के बाद संभल चौराहा रामपुर रोड पर शराब की दुकान पर लोग उमड़ पड़े।

Sudhir Goyal
Published on: 15 Feb 2025 8:21 PM IST
Moradabad News, Discount on Liquor, Moradabad News Today, Moradabad News in Hindi, Moradabad Latest News, Moradabad Samachar, Moradabad Ki Taza Khabar, Moradabad Samachar in Hindi, Moradabad Crime, Moradabad Police, Moradabad Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Moradabad ki Aaj Ki Taaza Khabar
X

सस्ती हो गई शराब, इस जिले में मिल रहा बम्पर डिस्काउंट (Photo- Social Media)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में शराब के कीमतों भारी गिरावट के चलते महानगर के शराबियों की मौज हो गई है। शराब के शौकीन बोतलें लेकर दौड़ रहे हैं।मुरादाबाद में अंग्रेजी एवं देसी शराब के ठेकों की प्रक्रिया शुरू होते ही स्टॉक क्लीयरेंस के लिए शराब कारोबारी ने दिया 25% डिस्काउंट देने की घोषणा के बाद संभल चौराहा रामपुर रोड पर शराब की दुकान पर लोग उमड़ पड़े।

शरबत ए अंगूरी के कद्रदान कई-कई बोतलें लेकर जा रहा है, तो कोई कई कई कार्टन लेकर जा रहा है, स्कूटी पर शराब की बोतलों की पेटी दर पेटी लेकर जा रहे हैं। लोग शराबियों की तो आज लॉटरी लग गई है। मुरादाबाद में शराब के दामों में 25 प्रतिशत की गिरावट के पर्चे चिपके देख दुकानों पर शराबियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। लोग पूरी पूरी पेटियां खरीद रहे हैं।

सस्ते दामों में शराब बेच कर अपना-अपना स्टॉक क्लियर करने में जुटे शराब कारोबारी

दरअसल, जिला मुरादाबाद में अंग्रेजी शराब के ठेके नए सिरे से होने हैं जिनकी शनिवार से आन लाइन प्रकिया भी आज से शुरू हो गई है। ऐसे में जिन दुकानदारों के पास ज्यादा स्टॉक बचा हुआ है, वो सस्ते दामों में शराब बेच कर अपना-अपना स्टॉक क्लियर करने में लगे हुए हैं। अपना स्टॉक क्लियर करने के लिए शराब कारोबारी ने शनिवार को शराब के दामों में 25 प्रतिशत की कमी कर दी गई है। जिसका फायदा उठाने के लिए शराब प्रेमी दुकानों पर टूट पड़े हैं।

मुरादाबाद महानगर में हर क्षेत्र में शराब की दुकानों पर शनिवार के दिन लंबी लंबी लाइन लगी रही। मार्च के महीने में ऑनलाइन प्रकिया को देखते हुए शराब कारोबारी ने भी अपना बड़ा दिल दिखाते हुए शराबियों के लिए अभी तो 25 प्रतिशत का प्रावधान रखा है।

40 प्रतिशत तक मिल सकती है छूट

एक शराब कारोबारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि "अगर ये स्टॉक फिर भी जायदा रहता है तो हम अपनी दुकानों पर बिकने वाली शराब का रेट और भी ज्यादा कम कर देंगे।हम 25 प्रतिशत की जगह इसे घटाकर 40 प्रतिशत भी कर देंगे और अपना स्टॉक क्लियर कर लेंगे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story