Moradabad News: महिला से गाली-गलौज व बलात्कार के प्रयास में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Moradabad News: पीड़िता का कहना है कि उसने विरोध किया तो दोनो ने उसे दबोच लिया और उसके कपड़े फाड़ कर बलात्कार करने का भरसक प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर मौके पर उसके ताऊ आ गए तो दोनो आरोपी उसे धमकी देते हुए चले गए।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 30 Oct 2024 4:24 PM GMT
Moradabad News
X

Moradabad News

Moradabad News: महिला के घर में घुसकर गाली गलौज करने व महिला के साथ बलात्कार के प्रयास की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिवानी पुत्री खुशहाली सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि वह कि बीती 30 सितंबर को वह अपने घर में अपने दुधमुहे बच्चों के साथ सो रही थी। तभी सूरज पाल पुत्र किशनस्वरूप निवासी बुढ़ान पुर थाना भगतपुर व उसका भाई वीरेंद्र उर्फ भगत जी पुत्र किशनस्वरूप निवासी लोंगी कला उसके घर में घुस आए और आते ही उसे गंदी गंदी गालियां बकने लगे।

इस दौरान उसकी आंख खुल गई तो उसने देखा कि दोनो तमंचे लिए खड़े हैं जिन्हें देखकर वह भयभीत हो गई तब दोनो ने कहा कि तुझ पर हमने जादू टोने कराकर देख लिए हैं लेकिन तू हमारे कब्जे में नही आ रही है, अभी भी हमारी बात मान ले और जैसा कहते हैं कर ले। पीड़िता का कहना है कि उसने विरोध किया तो दोनो ने उसे दबोच लिया और उसके कपड़े फाड़ कर बलात्कार करने का भरसक प्रयास किया। पीड़िता के शोर मचाने पर मौके पर उसके ताऊ आ गए तो दोनो आरोपी उसे धमकी देते हुए चले गए। पीड़िता का ये भी आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी सूरज पाल ने इसकी मां से कहा था कि वह तुम्हारा कहना नही मानती है, तुम उसे मनमोहनी दवा देना और एक पैकेट उसकी मां को दिया कि ये दवाई उसे देना। मां को शक हुआ तो उसने अपनी बेटी को वह दवाई दिखाई जो सल्फास थी।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उक्त दोनों उसे जान से मारने के प्रयास में हैं। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनो आरोपी भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। तीन दिन से लापता युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्जः पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा तीन दिन से लापता मंदबुद्धि युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है । जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पत्थर खेड़ा गांवड़ी निवासी प्रीतम सिंह पुत्र होरी सिंह का पुत्र अर्जुन 26 अक्टूबर को 5 बजे घर से बिना कुछ बताए कंही चला गया है। बताया गया है कि युवक मंदबुद्धि है। कोतवाली पुलिस ने गायब हुए युवक की गुमशुदगी दर्ज की है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story