TRENDING TAGS :
Moradabad News: 24 सूत्री मांगों को लेकर चीफ फार्मासिस्ट एवं फार्मासिस्टों का धरना
Moradabad News: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर 24 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के समस्त जनपदों में चीफ फार्मासिस्ट एवं फार्मासिस्टों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया।
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर 24 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के समस्त जनपदों में चीफ फार्मासिस्ट एवं फार्मासिस्टों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को मांगों का ज्ञापन भेजा गया। धरने का संचालन निश्चल भटनागर ने किया।
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि 24 सूत्री मांगों की पूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए पहले भी आंदोलन का नोटिस दिया गया था। प्रदेश के 75 जनपदों में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा सफल धरना दिया गया।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से संगठन फार्मेसी संवर्ग की वेतन विसंगति, पदनाम परिवर्तन, पदों के मानकों में संशोधन, नुस्खा लिखने का अधिकार दिए जाने सहित अन्य मांगों के निराकरण करने के लिए मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं शासन व महानिदेशालय के अधिकारियों से अनुरोध कर रहा है परंतु फार्मेसी संवर्ग की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है।
रात दिन मेहनत कर जनता की सेवा करने के बाद भी मांगों की पूर्ति नहीं
उन्होंने कहा कि शासन व महानिदेशालय में बैठे अधिकारी पिछले लंबे समय से मान्यता प्राप्त संगठन से वार्ता नहीं कर रहे हैं जिस कारण समस्याओं के अंबार लग गए हैं । रात दिन मेहनत कर जनता की सेवा करने के बाद भी जनहित से जुड़ी मांगों की पूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पा रही है ।
शासन व महानिदेशालय के अधिकारी सरकार के निर्देशों के बाद भी मांगों के निराकरण के लिए वार्ता नहीं कर रहे हैं। अधिकारियों की उदासीनता के चलते कर्मचारियों में रोष उत्पन्न हो रहा है और मजबूर होकर फार्मासिस्टों को आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है ।
धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पाकेश गुप्ता व जिला मंत्री हेमंत चौधरी ने कहा कि दिनांक 22 दिसंबर से 25 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक जनपद में माननीय सांसद और माननीय विधायकों को मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा व दिनांक 3 जनवरी 2025 को प्रदेश के प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा एवं दिनांक 31 जनवरी 2025 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशालय लखनऊ पर प्रदेश भर के फार्मेसी संवर्ग के अधिकारी व कर्मचारी धरना देकर महानिदेशालय का घेराव करेंगे एवं वहीं पर अग्रिम आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
फार्मासिस्टों ने की अपील
उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से अपील की है कि फार्मेसिस्ट समाज आंदोलन करके जनता को असुविधा नहीं पहुंचाना चाहता है परंतु अधिकारियों की उदासीनता के चलते फार्मासिस्ट संवर्ग की जायज मांगों का निराकरण नहीं हो पा रहा है उन्होंने अपील की माननीय मुख्यमंत्री जी व माननीय स्वास्थ्य मंत्री फार्मासिस्टों की मांगों पर संज्ञान लेकर शासन व महानिदेशालय के अधिकारियों को मांगों के निराकरण करने के लिए निर्देशित करने की कृपा करें। मांगों की पूर्ति न होने की दशा में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन को भविष्य में कठोर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।
धरने में आर पी वर्मा, धनंजय, त्रिवेंद्र चौहान, हरीश चौहान, राजकीय नर्सेज संघ की मंत्री प्रतिमा शर्मा, कोषाध्यक्ष सीमा भारती, कुंदन सिंह, जयपाल सिंह, एन एच एम संघ की जिला मंत्री विपिन भट्ट, राकेश शर्मा , सुनील, दीपक राजपूत, पी एन तिवारी, हीना रूमी, अमरेश कुमारी, योगेश, मकसूद, जगत सिंह, दीपक चौहान, असगर जिलानी, सुनील मोहन, नरेंद्र पंवार, भगवान सिंह, सी पी थपलियाल आदि ने संबोधित किया।