×

Moradabad: CM योगी ने उठाया उपराष्ट्रपति की नकल उतारने का मुद्दा, बोले- 'बीजेपी सरकार जाटों की उपेक्षा नहीं होने देगी'

CM Yogi Moradabad Visit: मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कुछ लोग संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का अपमान करते रहे हैं। उनका मजाक उड़ाते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, बीजेपी को जाटों की फिक्र है।

Sudhir Goyal
Published on: 23 Dec 2023 3:58 PM IST (Updated on: 23 Dec 2023 4:22 PM IST)
CM Yogi Moradabad Visit
X

CM योगी (Social Media) 

Chaudhary Charan Singh Jayanti: देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती शनिवार (23 दिसंबर) को धूमधाम से मनाया जा रहा है। 'किसान दिवस' के अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) मुरादाबाद पहुंचे। यहां सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा (Statue of Chaudhary Charan Singh) का अनावरण किया। किसान महासम्मेलन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

इस दौरान संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) से जुड़े उस वाकये का भी जिक्र किया। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी (TMC MP Kalyan Banerjee) उनकी नकल उतार रहे थे। वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उसका वीडियो बना रहे थे। सीएम योगी ने जाटलैंड में संबोधन के दौरान ये भी कहा कि, बीजेपी सरकार जाटों को उपेक्षा का शिकार नहीं होने देगी।

CM योगी- चौधरी साहब ने देश के लिए काम किया

किसान नेता चौधरी चरण सिंह का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'चौधरी साहब ने देश के लिए काम किया था। याद दिला दें, इससे पहले लखनऊ में एक प्रोग्राम में भी मुख्यमंत्री ने कहा था कि, चौधरी साहब ने अपने समय में अन्नदाता किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव के लिए अभियान को आगे बढ़ाया था।' समय-समय पर सीएम योगी चौधरी चरण सिंह का बखान करते रहे हैं।

'बीजेपी सरकार जाटों की उपेक्षा नहीं होने देगी'

मुरादाबाद के बिलारी पहुंचे सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने यहां भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। चौधरी चरण सिंह की 51 फ़ीट ऊंची मूर्ति के अनावरण के साथ ही जाट समुदाय को संदेश भी दिया। बोले, 'बीजेपी सरकार जाटों को उपेक्षा का शिकार नहीं होने देगी। बीजेपी को जाटों की फिक्र है।'

'ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है'

योगी आदित्यनाथ ने किसानों को लेकर कहा कि, 'पहली बार ऐसा हुआ है कि दो करोड़ किसानों को 15 किश्तों में 60 हजार करोड़ की राशि किसान सम्मान निधि के रूप में दी जा चुकी है। ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जहां किसान का भी सम्मान होता है। सरकार नतमस्तक होकर किसानों के परिश्रम को सम्मान देता है। उन्होंने कहा, हम कृषि उत्पादन को तीन गुना रफ़्तार से आगे बढ़ाते जाएंगे। जिससे उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन की इकोनॉमी के लक्ष्य को हासिल कर पाए। सीएम ने कहा, हमें परंपरागत खेती के साथ-साथ सब्जियों, स्ट्राबेरी और नेचुरल फार्मिंग की ओर भी ध्यान देना चाहिए।'


संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों का मजाक उड़ाते हैं

सूबे के मुखिया ने विपक्ष पर बगैर नाम लिए हमला किया। उन्होंने कहा, 'ये लोग किस तरह के संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों का मजाक उड़ाते हैं ये देश ने देखा। संविधान के अपमान का मतलब है बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान। ये किसी भी हाल में किसी भी भारतीय को बर्दाश्त नहीं होना चाहिए। क्योंकि, हमारी आस्था भारत की अखंडता में ही है।'

'न कर्फ्यू, न दंगा, यूपी में अब सब चंगा'

योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की पुरानी सरकारों पर चोट करते हुए कहा, अब प्रदेश में न कर्फ्यू, न दंगा, यूपी में अब सब चंगा। यूपी में अब दंगा नहीं होता। किसानों को अब कोई नहीं सताता। उसका हमने पुख्ता इंतजाम कर दिया है।'

500 साल के बाद रामचंद्र जी विराजमान हो रहे हैं

राम मंदिर मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा, '22 जनवरी को अयोध्या में 500 साल के बाद रामचंद्र जी विराजमान हो रहे हैं। ये लोग (विपक्ष) ऐसा काम कर पाते क्या? सीएम योगी ने आगे कहा, यूपी में कहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस तैयार है तो कहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस। अब तो मुरादाबाद में हवाई अड्डा की भी तैयारी हो गई है। यहां युवाओं के रोजगार के साधन भी खुल रहे हैं।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story