×

Moradabad News: कैंटर और ट्रैक्टर-ट्रॉली में सीधी भिड़ंत, चार लोगों की दर्दनाक मौत, दो जख्मी

Moradabad News: जनपद के थाना मेनाठेर इलाके में गुरूवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कैंटर की ट्रैक्टर-ट्रॉली से सीधी टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

Sudhir Goyal
Published on: 20 July 2023 6:24 PM IST
Moradabad News: कैंटर और ट्रैक्टर-ट्रॉली में सीधी भिड़ंत, चार लोगों की दर्दनाक मौत, दो जख्मी
X
घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी: Photo- Newstrack

Moradabad News: जनपद के थाना मेनाठेर इलाके में गुरूवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कैंटर की ट्रैक्टर-ट्रॉली से सीधी टक्कर हो गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

सड़क किनारे राहगीर भी आए टक्कर की चपेट में

संभल मार्ग पर ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी थी तभी सामने से तेज गति से आ रही कैंटर ने ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्राली और टै्रक्टर करीब 20 मीटर दूर जाकर गिरे। ट्राली की सारी ईंटे सड़क पर बिखर गईं और ईंटों की चपेट में आकर दो राहगीर भी जख्मी हो गए। इस हादसे में कैंटर में बैठे छह में से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

कांवड़ यात्रा और मोहर्रम एक साथ निपटाना चुनौती, प्रशासन ने की हाइलेवल मीटिंग

Moradabad News: जनपद के कंपनीबाग स्थित पंचायत भवन में मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए अधिकारियों और जिले के गणमान्य लोगों के बीच शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने अफसरों को मोहर्रम व कावंड़ यात्रा पर समय से सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यवस्थाएं पहले से कमतर नही होंगी बल्कि और बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि जो भी समस्याएं बताई गई हैं उनके निस्तारण हेतु पूरे मनोयोग से कार्य किया जायेगा।

विद्युत विभाग के अधिकारियों

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अपने दायित्व का ठीक प्रकार से निवर्हन करने की बात कही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने ताजियेदारों से कहा कि मोहर्रम के रुट चेक कर लें। आपस में तालमेल बनाकर रखें तथा विवाद की तरफ न बढे़। बल्कि समाधान की तरफ बढे, रास्ता खराब है या कोई अन्य समस्या है तो समय से सूचित कर दें ताकि समस्या का समाधान किया जा सके। ऐसा कार्य न करें जिससे कि आपको किसी प्रकार की परेशानी हो। सोशल मीडिया पर सतर्कता बरते, अफवाहों से बचें, शहर में अमन शान्ति बनाये रखें, सभी एक दूसरे के धर्मो का सम्मान व आदर करें। छोटे-छोटे विवादों को संज्ञान में लाए ताकि समय से निस्तारण किया जा सके।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, एसपी सिटी अखिलेश भदोरिया, एसपी टै्रफिक सुभाष चन्द्र गंगवार, सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी ग्रामीण, नगर पालिका व नगर पंचायत के ईओ, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, शहर इमाम, नायब शहर इमाम एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



Sudhir Goyal

Sudhir Goyal

Next Story