×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moradabad News: सात अज़ूबा पार्क समेत 12 योजनाओं को कमिश्नर की मंजूरी, एमडीए की 135वीं बोर्ड बैठक संपन्न

Moradabad News: कमिश्नर ने पत्रकारों के साथ वार्ता की ओर विस्तार से बताते हुए कहा कि मुरादाबाद तेजी से विकास की ओर अग्रसर है जनता का सहयोग जरूरी है। इस मौके पर जनपद अमरोहा के साथ-साथ नगर निगम मुरादाबाद के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Sudhir Goyal
Published on: 31 Jan 2024 5:30 PM IST
Moradabad News
X

Moradabad News (Pic:Newstrack)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद मे मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की 135वीं बोर्ड की बैठक में प्राधिकरण द्वारा कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिये गये जिसमे नया मुरादाबाद के सेक्टर-2 में लगभग 30 एकड़ क्षेत्रफल की व्यावसायिक उद्यम विहार योजना व 03 एकड़ के वेस्ट-टू-वंडर ‘भारत दर्शन/सात अज़ूबे पार्क’ की अनुमति, प्राधिकरण द्वारा लगभग 03 दशक पूर्व विकसित ट्रांसपोर्टनगर योजना सहित, मऊ, सीतापुरी दससराय, देहरी मुस्तेहकाम, ढक्का-मझोला व प्रधानमंत्री आवास योजना समेत कुल 12 योजनाओं को नगर निगम को स्थानांतरित करने की मंज़ूरी दी।

डिडोरा ग्रामों में ज़मीन ख़रीदने हेतु सर्किल दर की चार गुना मुआवज़े की स्वीकृति, गजरौला विकास क्षेत्र को मुरादाबाद विकास क्षेत्र की सीमा से मिलाते हुए गढ़मुक्तेश्वर तक सीमा विस्तार का प्रस्ताव पास, भविष्य में ट्रैफिक से बचने हेतु काँठ रोड से दिल्ली रोड़ को जोड़ने वाले निर्माणाधीन 24 मीटर मार्ग के दोनों ओर न्यूनतम 7.5 मीटर चौड़े सर्विस रोड का प्रावधान किया।

नया मुरादाबाद में एक नये थाने की स्थापना हेतु पुलिस विभाग को भूमि का आवंटन, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बज़ट पास, प्राधिकरण की प्रस्तावित आय 484 करोड़ जो कि वर्ष 2021-22 की तुलना में लगभग 04 गुनी; विकास कार्यों पर प्राधिकरण लगभग 490 करोड़ का खर्च करेगा। बोर्ड के समक्ष प्रस्तावों का प्रस्तुतीकरण प्राधिकरण उपाध्यक्ष शैलेष कुमार द्वारा किया गया।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के साथ वार्ता की ओर विस्तार से बताते हुए कहा कि मुरादाबाद तेजी से विकास की ओर अग्रसर है जनता का सहयोग जरूरी है। इस मौके पर जनपद अमरोहा के साथ साथ नगर निगम मुरादाबाद के अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडलायुक्त अंजन्य कुमार सिंह व बैठक का संचालन प्राधिकरण सचिव अंजूलता द्वारा किया गया।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story