×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moradabad News: डीएम कार्यालय पर कांग्रेस का प्रदर्शन, ज्ञापन देकर रखी ये मांगें

Moradabad News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में मांग की कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल के नेताओं द्वारा राहुल गाँधी के खिलाफ भड़काऊ और उकसाने वाले बयान देने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा राहुल गाँधी को एसपीज़ी कवर सुरक्षा दी जाए।

Sudhir Goyal
Published on: 23 Sept 2024 6:41 PM IST
Moradabad News ( Pic- Newstrack)
X

Moradabad News ( Pic- Newstrack)

Moradabad News: मुरादाबाद में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं नें प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में मांग की कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल के नेताओं द्वारा राहुल गाँधी के खिलाफ भड़काऊ और उकसाने वाले बयान देने के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा राहुल गाँधी को एसपीज़ी कवर सुरक्षा दी जाए। ज्ञापन अपर सिटी मजिस्ट्रेट प्रथम को दिया गया।अफजल साबरी जिला चैयरमैन अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस ने ज्ञापन में मांग की कि बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी के खिलाफ भड़काऊ और उकसाने वाले बयान देना और बीजेपी की केंद्र सरकार द्वारा तरविन्दर सिंह मारवाह, केंद्रीय मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू, यूपी के मंत्री रघुराज सिंह के साथ साथ शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही ना करना, दोनों एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए उचित नहीं हैं।

राहुल गाँधी जबसे संविधान, संवैधानिक मूल्य बचाने, पिछड़े दलित आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज को उनकी आबादी के हिसाब से भागीदारी दिलाने के लिए जातिगत जनगणना, आर्थिक सर्वे और संस्थागत सर्वे मुद्दों को लेकर देशव्यापी मुहिम पर हैं तब से निराश-हताश मुद्दाविहीन आरएसएस, बीजेपी और उनके सहयोगी दल इस भागीदारी मुहिम, कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी पर लगातार हमलावर हैं।नफ़रत छोड़ो, भारत जोड़ो' का पैगाम देने वाले सामाजिक न्याय के योद्धा राहुल गाँधी के साथ देश का पिछड़ा, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज एकजुटता के साथ खड़ा है, ऐसे में नफ़रती और सामंती तत्वों द्वारा भड़काऊ और उकसाने वाले बयान द्वारा राहुल गाँधी के खिलाफ किसी भी साजिश को स्वीकार नहीं किया जा सकता।

इसलिए वँचित समाज की तरफ से हम राहुल गाँधी ज़ी के सम्मान के प्रति गंभीरता, एसपीज़ी कवर की सुरक्षा और नफ़रती तत्वों पर तत्काल उचित कार्यवाही की मांग करते हैं।प्रदर्शन में मुख्य रूप से अफजल साबरी जिला चैयरमैन अल्पसंख्यक कांग्रेस, इरशाद हुसैन महानगर चैयरमैन, मोहम्मद नाजिम, गुलवेज सिद्दीकी, भयंकर सिंह बौद्ध, बन्ने पहलवान, राजेंद्र वाल्मीकि, मोहम्मद मिया, अनवर अली, कामिल मंसूरी, मुख्तार हुसैन, नईम अंसारी, मोहम्मद आसिफ, जमील अहमद, शमीम अहमद, दानिश कुरेशी आदि मुख्य रूप उपस्थित रहे।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story