×

Corona Update: कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, पिछले 24 घंटे में 622 नए मामले आए सामने

Corona Update: मुरादाबाद जनपद में भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को सतर्क किया जा रहा है। देश में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 के 21 मामले सामने आए। इनमें सबसे अधिक 19 मामले गोवा में सामने आए हैं। एक मामला केरल और एक महाराष्ट्र से सामने आया है।

Sudhir Goyal
Published on: 21 Dec 2023 8:56 AM IST
Corona Update
X
सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Corona Update: कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मुरादाबाद जनपद में भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को सतर्क किया जा रहा है। देश में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन-1 के 21 मामले सामने आए। इनमें सबसे अधिक 19 मामले गोवा में सामने आए हैं। एक मामला केरल और एक महाराष्ट्र से सामने आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जेएन.1 को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया है। बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 614 नए मामले सामने आए।

पिछले 24 घंटों में कोरोना का 622 नए केस मिले

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 622 नए मामले सामने आए। 21 मई के बाद एक दिन में संक्रमण का यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,311 हो गई है।

बता दें कि केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों को सतर्क रहने को कहा है। कोरोना के जेएन.1 वैरिएंट के कारण बढ़ते संक्रमण में 92 प्रतिशत से अधिक मरीजों के घर पर ही आइसोलेशन में इलाज का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इससे फिलहाल डरने की जरूरत नहीं है।

क्या बोले विशेषज्ञ?

मुरादाबाद के फिजिशियन डॉ़क्टर एनके मिश्रा और डॉक्टर राम स्वरूप ने बताया कि नए जेएन-1 नए वैरिएंट से बचने के लिए सहूलियत बरतने की जरुरत है। वरिष्ठ चिकित्सक और सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ चंद्रकांत लहरिया ने कहा कि इन्फ्लुएंजा सहित सांसों से जुड़े अधिकांश वायरस के साथ ऐसा होता है। इस तरह के वायरस अपना स्वरूप बदलते रहते हैं। इसलिए कोरोना का यह वैरिएंट बिल्कुल आश्चर्यजनक नहीं है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story