TRENDING TAGS :
Moradabad News: कटघर के शीशा व्यापारी से हड़पे करोड़ों रुपए, मुकदमा दर्ज
Moradabad News: तीनों ने मिलकर अपने सीए आदि के माध्यम से फर्जी और झूठे प्रपत्र तैयार कर उसे डरा धमकाकर बकाया रकम हड़पने का प्रयास शुरू कर दिया है।
Moradabad News: पिता पुत्र समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कटघर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। भोजपुर के गांव रुस्तम पुर तिगरि निवासी वकील अहमद की तहरीर पर केस लिखा गया है जिस पर उन्होंने आरोपियों पर 1करोड़ 45 लाख 21 हजार 865 रुपए हड़पने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार जिले के भोजपुर के गांव रुस्तमपुर तिगरी के निवासी वकील अहमद भोजपुर शहीद नगर वारु भूड़ा रोड पर मैसर्स ताज ट्रेडर्स नाम से फर्म के संचालक है और शीशा का व्यापार करते हैं। वकील अहमद के अनुसार उन्होंने रुड़की के रायपुर, भगवानपुर की मैसर्स चारु इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड और मैसर्स तान्या इनोवेशंस के साथ 2022 में व्यापार शुरू किया था। दोनों फर्म को देवेंद्र कुमार और उनके दोनों बेटे अमित गर्ग व पुनीत गर्ग चलाते हैं।
पीड़ित के अनुसार पहले तो आरोपी माल लेने के बाद समय पर पेमेंट करते रहे, लेकिन बाद में भुगतान रोकना शुरू कर दिया। बीते 11 माह से सप्लाई किए गए माल और उसका ब्याज मिलाकर दोनों फर्म की 1 करोड़ 45 लाख 21 हजार 865 रुपये की रकम रोक रखी है। पीड़ित के अनुसार आर्डर और सप्लाई समेत अन्य लेखा जोखा उनके पास है। इसके बावजूद तकादा करने पर आरोपी टालमटोल करते हैं।
डरा धमकाकर बकाया रकम हड़पने का प्रयास
आरोप लगाया कि तीनों ने मिलकर अपने सीए आदि के माध्यम से फर्जी और झूठे प्रपत्र तैयार कर उसे डरा धमकाकर बकाया रकम हड़पने का प्रयास शुरू कर दिया है, आरोपी जान से मरवाने की धमकी तक दे रहे हैं इसकी शिकायत पुलिस में की थी लेकिन सुनवाई नहीं हुई परेशान होकर कोर्ट में अर्जी लगानी पड़ी।
मामले में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कि अदालत ने एफ आई आर दर्ज करने के आदेश दिए थे एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद और चार अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर जांच की जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आयेगा उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।