×

Moradabad News: दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Moradabad News: भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सस्कार बनने की खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 9 Feb 2025 2:51 PM IST
Moradabad News
X

Delhi election result 2025 Workers celebrated of BJP win (Photo: Social Media)

Moradabad News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सस्कार बनने की खुशी में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान सभी ने नगर के भाजपा वरिष्ठ नेता मुकेश माहेश्वरी के क्रेशर में पार्टी के समर्थन में भारत माता की जय, मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाए। भाजपाकार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

भाजपा की यह जीत प्रधानमंत्री के सुशासन और विकास कार्यों का नतीजा

इस मौके पर भाजपाइयों ने कहा कि भाजपा की यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन और विकास कार्यों का नतीजा है। जनता ने जाति-पंथ से ऊपर उठकर भाजपा की नीति और नियतपर भरोसा जताया है। यह जीत सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं की नहीं, बल्कि देश की जनता की है। पार्टी की जनहितकारी नीतियों और विकास कार्यों के कारण ही भाजपा को यह ऐतिहासिक सफलता मिली है। भाजपा नेता अभय बिश्नोई के प्रतिष्छन पर भी जीत की खुशियांमनाई गयी गई।

ये रहें मौजूद

इस अवसर में इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अंकुश चौहान व राजपाल सिंह, सत्यवान सिंह राजपूत, मुकेश महेश्वरी, प्रमोद चौहान, मनीष चौहान मधु चौहान, देवराज सिंह जाटव, हरि सिंह जाटव, रिजवान अल्वी, साजिद इदरीसी, देवेंद्र सिंह, अमरीष शर्मा, गौरव विश्नोई, प्रमोद बिश्नोई, चंचल पाल, सर्वेश पाल, धर्मेंद्र सिंह, अनुज बिश्नोई, सुनील चौहान, अशोक विश्नोई, धर्मेद्र विश्नोई, मोहम्मद समीर, एवं जैनुल हसन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर सैनी धर्मशाला के निकट भी भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान राजेंद्र सैनी, सभासद शीशपाल सैनी, सचिन सैनी, वरिद्र सैनी, मनोज सैनी, अंकुर यादव, सूरज सैनी, अमर सिंह सैनी, रोहित सैनी, शेर सिंह सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story