TRENDING TAGS :
Moradabad News: मुरादाबाद में अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश जनपद शाखा का जोरदार प्रदर्शन, सांसद रुचि वीरा को ज्ञापन प्रस्तुत
Moradabad News: नई पेंशन व्यवस्था के अंतर्गत सेवानिवृत होने वाले शिक्षक कर्मचारी आज आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं,पुरानी पेंशन में देश के कार्मिकों एवं देश की अर्थव्यवस्था का हित निहित है।
Moradabad News
Moradabad News: मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेव के जिलाध्यक्ष सय्यद अफजल अली एवं जिला मंत्री हेमंत चौधरी के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मुरादाबाद लोकसभा सांसद कुंवरानी रुचि वीरा को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।
ज्ञापन देने वालो में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सन्दीप बडोला ने कहा कि 1 जनवरी 2004 को केंद्र सरकार द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर शेयर बाजार पर आधारित नई पेंशन व्यवस्था को लागू कर देश के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की भविष्य की सुरक्षा पूंजीपतियों के हवाले किया गया।
जिलाअध्यक्ष अफ़ज़ल अली ने कहा कि नई पेंशन व्यवस्था के अंतर्गत सेवानिवृत होने वाले शिक्षक कर्मचारी आज आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं,पुरानी पेंशन में देश के कार्मिकों एवं देश की अर्थव्यवस्था का हित निहित है। जिला महामंत्री हेमंत चौधरी ने पुरानी पेंशन बाली के मुद्दे को सदन में उठाने का आग्रह करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन कार्मिकों का संवैधानिक अधिकार जो उसे लंबी विभागीय सेवा की ऐवज में दिया जाता है।
इस अवसर पर मुरादाबाद की सांसद कुंवरानी रूचि वीरा ने कहा कि हमारी पार्टी पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को लेकर गंभीर है विगत संसद सत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी द्वारा सदन में उठाया गया। आगामी सत्र मेरे द्वारा भी उठाया जायेगा। उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण के प्रदेश महामंत्री वृंदावन दोहरे, मनोज तिवारी, आदिल बेग, चंद्रशेखर शर्मा,राजकीय नर्सस संघ की जिला अध्यक्ष पूनम मैसी मंत्री प्रतिमा शर्मा,सीमा भारती,स्नेहा ज्योति,डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष निश्चल भटनागर ,हरीश चौहान, दीपक चौहान, सुशील, शेखर, नासिर हुसैन,माधुरी,आदि रहे।