TRENDING TAGS :
Moradabad News: संगम का गंगाजल लेने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Moradabad News: कुंभ स्नान समाप्त होने के बाद सरकार ने तय किया है कि संगम का पावन जल हर जिले में भेजा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पवित्र जल को प्राप्त कर सकें और अपने धार्मिक कार्यों में इसका उपयोग कर सकें।
संगम का गंगाजल लेने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ (photo: social media )
Moradabad News: प्रयागराज के पावन संगम से लाइन पार स्थित रामलीला मैदान तक शुद्ध गंगाजल पहुंचने की सूचना मिलते ही सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु अपनी-अपनी बाल्टियों, मटकों, बोतलों और गंगाजल रखने के पात्रों के साथ वहां पहुंचे और श्रद्धा भाव से गंगा जल प्राप्त किया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गंगा जल को प्रदेश के सभी जिलों में पहुंचाने की यह विशेष पहल की जा रही है।
कुंभ स्नान समाप्त होने के बाद सरकार ने तय किया है कि संगम का पावन जल हर जिले में भेजा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पवित्र जल को प्राप्त कर सकें और अपने धार्मिक कार्यों में इसका उपयोग कर सकें। सरकार ने इस अभियान के लिए फायर ब्रिगेड की मदद ली है। प्रयागराज से शुद्ध गंगा जल को टैंकरों में भरकर फायर ब्रिगेड के माध्यम से प्रदेश के 75 जिलों में पहुंचाया जा रहा है। सुबह लाइनपार स्थित रामलीला मैदान में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पावन गंगा जल लेकर पहुंची। गाड़ी के पहुंचने से पहले ही मैदान में लोगों की लंबी लाइन लग चुकी थी। कोई छोटे बोतल में जल लेने आया तो कोई अपने घर के लिए बड़े मटके और बाल्टी लेकर पहुंचा।
लंबी लंबी लाईनों में खड़े दिखाई दिए भक्त
जो भक्त जिसके पास पैसा या ताकत नहीं थी लेकिन पवित्र कुम्भ में जाने की आस्था थी लेकिन वह समय रहते किसी कारणवश महाकुम्भ में नहीं जा सका, उसके लिए यह सूचना बहुत बड़ी थी । वहीं सारे भक्त सुबह सवेरे से ही गंगा जल लेने के लिए लंबी लंबी लाईनों में खड़े दिखाई दिए और उन्होंने पावन जल को स्वीकारा।