×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moradabad News: डीएम ने बढ़ती ठंड के बीच गौशालाओं का किया निरीक्षण, अव्यवस्थाएं देख जिम्मेदारों को लगायी फटकार

Moradabad News: जिलाधिकारी ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी गौशाला में गोवंशों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसलिए पहले से व्यवस्था बना कर रखे। उन्होने गोवंशों के लिए हरे चारे की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Sudhir Goyal
Published on: 26 Dec 2023 10:49 AM IST
Moradabad News
X

Moradabad News (Newstrack)

Moradabad News: जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह मुरादाबाद देहात क्षेत्र में बढ़ती ठंड के बीच जरुरतमंदो को प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही व्यवस्थाओं को जायजा लेने निकले। जिलाधिकारी सबसे पहले क्षेत्र के गांव फतेहपुर नत्था में नवनिर्मित गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने गौशाला का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद वह गांव भूड़ मरेसी स्थित गौशाला पहुंचे। यहां तमाम अव्यवस्थाएं देख उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी गौशाला में गोवंशों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसलिए पहले से व्यवस्था बना कर रखे। उन्होने गोवंशों के लिए हरे चारे की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। गांव सिहारी लद्दा में सार्वजनिक शौचालय की हालत देख जिलाधिकारी को गुस्सा आ गया। यहां शौचालय में दरवाजे नहीं होने पर नाराजगी जताई।

जिलाधिकारी फतेहपुर नत्था गांव पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिनों पहले गांव में पानी की पाइपलाइन बिछाई गई थी और कनेक्शन किए गए थे। लेकिन सड़क तोड़ने के बाद उसकी मरम्मत नहीं कराई गई। गांव में पानी की सप्लाई भी नहीं जा रही है। ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में पानी का निकास भी नहीं है। इससे बीमारी फैलने का खतरा है। ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया।

जिलाधिकारी क्षेत्र के ग्राम चंगेरी स्थित गोशाला पहुंचे तो यहां भी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं मिलने पर नाराजगी जताई। ढाई लाख के अनुदान से बनने वाले पंचायत भवन का कार्य भी पूर्ण न होने पर संबंधित अधिकारी को फोन पर खरी खोटी सुनते हुए जमकर फटकार लगाई। ग्रामीण बेदराम ने बताया कि श्मशान घाट तक जाने के लिए रास्ता नहीं है। इसके चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है।

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने तहसीलदार सारा अशरफ खान को निरीक्षण कर तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। यहां से जिलाधिकारी कुंदरकी ब्लॉक के गांव बाछल भूड एवं मल्लीपुर महमूद नगला पहुंचे। यहां भी उन्होंने गोशालाओं का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखीं। इस दौरान उन्हें सब कुछ ठीक मिला। इस दौरान जिलाधिकारी के साथ, पशु चिकित्साधिकारी अनिल कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story