TRENDING TAGS :
Moradabad News: आज जारी होगा वोटर लिस्ट, सूची में जुड़े 69 हजार से अधिक नए मतदाता
Moradabad News: मुरादाबाद के जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि अब जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 24,42,843 है जबकि पहले यह संख्या 23,73,437 थी। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर 9 बीएलओ व सुपरवाइजर निलंबित किए गए हैं।
Moradabad News: मुरादाबाद के जिला अधिकारी ने आज यानी 23 जनवरी को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकार वार्ता में जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए जिले में 69407 मतदाता बढ़ गये हैं। अब मतदाताओं की संख्या 24,42,843 हो गई है। जनपद में 100 प्रतिशत मतदान को प्रेरित करने के उद्देश्य से कल यानी 24 जनवरी को मतदाता दिवस के अवसर पर 500 मीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी।
आज जारी होगी मतदाता सूची
डीएम ने कहा कि आज मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। सूची एक सप्ताह तक बूथों पर बीएलओ के पास मौजूद रहेगी। इसमें मतदाता अपना नाम देख सकते हैं। उन्होनें कहा कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पूरा होने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है।
लापरवाही बरतने इतने 9 बीएलओ व सुपरवाइजर निलंबित
नये मतदाता बनने के लिए अभी भी आवेदन किया जा सकता है। मुरादाबाद के जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि अब जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 24,42,843 है जबकि पहले यह संख्या 23,73,437 थी। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर 9 बीएलओ व सुपरवाइजर निलंबित किए गए हैं।
बनाई जाएगी मानव श्रृंखला
18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत बढ़ा है। दिव्यांग मतदाता भी अब 13097 से बढ़कर 16696 हो गए। जिले में लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए बुधवार को 500 मीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। जनपद मुख्यालय पर 11 से 11.30 बजे तक सड़क पर मानव श्रृंखला बनाएं जाएंगे।
उन्होनें कहा कि नामांकन के आखिरी दिन तक आनलाइन मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 45,899 हो गई। जेंडर रेशियो भी 870 से बढ़कर 884 हो गया। 103 थर्ड जेंडर मतदाता जिले में हैं जबकि प्रदेश में यह संख्या 436 हैं।