×

Moradabad News: दुल्हन के जेवरात भरा बैग लेकर भाग गया ई-रिक्शा चालक

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के रामलीला मैदान के पास ब्लू वेल्स बैंक्वेट हाल के पास से एक ई-रिक्शा चालक दुल्हन के जेवरात का भरा बैग लेकर भाग गया।

Sudhir Goyal
Published on: 17 Feb 2025 9:41 PM IST
Moradabad News: दुल्हन के जेवरात भरा बैग लेकर भाग गया ई-रिक्शा चालक
X

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में एक रिक्शे बाल बीती रात एक दुल्हन के गहनों का बैग ले कर उस समय फरार हो गया जब उसके पिता ई-रिक्शा से समान उतार रहे थे।

ये था पूरा मामला

अमरोहा जिले के दढियल गांव निवासी बाबूराम शर्मा कल शाम यानि 16 फरवरी को शादी थी। बाबूराम लकड़ी बाईपास पर एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करते हैं। पास में ही किराए के मकान में परिवार के साथ रहते हैं। उनके तीन बेटी और एक बेटा भी है।

बाबूराम शर्मा ने बताया कि 16फरवरी को मेरी बड़ी बेटी की शादी थी इस लिए कल रामलीला मैदान के पास बैंक्वेट हाल बुक किया था। कल ही दोपहर में करीबन 2बजे परिवार के सभी लोग घर में तला लगाकर शादी घर पहुंच गए थे।

बाबूराम शर्मा ने आगे बताया कि रविवार को दोपहर बाद दुल्हन की दो मोदी ओर दो ममेरी वह गगन तिराहे से ई रिक्शा में शादी घर के लिए बैठी थी। और उन्होंने पाना सूट केश रिक्शा की छत पर रख दिया था। वह थोड़ी देर बाद ई रिक्शा से उतर कर रामलीला मैदान के पास शादी घर चली गई और अपना शूट केश ई रिक्शा में ही रखा छोड़ गई।

बाबूराम ने बताया कि सुरक्षा में दुल्हन के 5लाख के गहनों और कीमती सामान था। ई रिक्शा वाले के बैग ले कर भागते समय लोगों ने उसे आवाज लगाई और पीछा भी किया परन्तु उसका कोई पता नहीं लगा।

बाबूराम ने पुलिस को फोन कर बुलाया जानकार दी इंस्पेक्टर मझोला ने बताया कि बाबूराम सामने लाल एक सूचना दी थी परन्तु मौके पर पुलिस ने चेकिंग भी कोई सुराग नहीं लगा परन्तु सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। एक सीसीटीवी में नीले रंग का रिक्शा तेजी से जाता दिखाई दे रहा है। मोहित चौधरी मझोला sho के अनुसार ई रिक्शे वाले की तलाश की जारही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story