×

Moradabad: अनिश्चितकालीन धरना दे रहे किसानों से सेंचुरी लिमिटेड के कर्मचारियों ने की मारपीट

Moradabad News: मानपुर में पिछले करीब तीन महीने से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा हैं l गुरुवार को कुछ महिलाएं भी धरने पर बैठी थी l तभी वहां पर सेंचुरी लिमिटेड के कुछ कर्मचारी धरने पर बैठी औरतों से गाली गलौज करने लगे l

Aakanksha Dixit
Written By Aakanksha DixitReport Sudhir Goyal
Published on: 22 March 2024 11:53 AM IST
Moradabad News
X

किसानों ने पुलिस कार्यवाही की मांग की source: Newstrack  

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना भगतपुर के बथुआ खेड़ा में अपनी मांगो को लेकर शांतिपूर्वक तरीके से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ सेंचुरी लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों ने मारपीट की l यही नहीं पीट पीटकर उन्हें जख्मी भी कर दिया l गुस्साएं किसानों ने नेपा चौकी का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया l किसी तरह पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया l

किसानों ने कार्यवाही करने की अपील

इस मामले में किसानों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की l किसानों का आरोप है कि बथुआ खेड़ा, मानपुर में पिछले करीब तीन महीने से अनिश्चितकालीन धरना चल रहा हैं l गुरुवार को कुछ महिलाएं भी धरने पर बैठी थी l तभी वहां पर सेंचुरी लिमिटेड के कुछ कर्मचारी धरने पर बैठी औरतों से गाली गलौज करने लगे l किसानों ने आरोप लगया है कि धरने पर बैठी भगवती देवी पत्नी मनोहर सिंह के साथ अभद्र व्यवहार किया गया और उसे खींचकर आगे ले जाने लगे l तब धरना कर रही महिलाओ ने इसका विरोध किया तो उनके द्वारा मारपीट की गईl यही नहीं उन लोगों ने ईंट पत्थर से हमला भी किया l जिसमें धरना कर रही महिलाओ को चोटें भी आई है l

नेपा पुलिस चौकी पर किया प्रदर्शन

इस घटना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव रोहित देवल व वाहिद चौधरी जिलायुवा अध्यक्ष के नेतृत्व में सुबह सैकड़ों कार्यकर्त्ता थाना भगतपुर की नेपा पुलिस चौकी पहुँच गए l जहन उन्होंने सेंचुरी के अधिकारीयों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की l इस दौरान भारी संख्या में किसान व महिलाए मौजूद रही l प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया है कि वह इस मामले की विधिवत जांच कर कार्यवाही सुनिचित करें l

Aakanksha Dixit

Aakanksha Dixit

Content Writer

नमस्कार मेरा नाम आकांक्षा दीक्षित है। मैं हिंदी कंटेंट राइटर हूं। लेखन की इस दुनिया में मैने वर्ष २०२० में कदम रखा था। लेखन के साथ मैं कविताएं भी लिखती हूं।

Next Story