Moradabad News: एक्सपोर्टर को टॉयलेट में बंदकर लूटपाट, घरवालों को बनाया बंधक

Moradabad News: जिगर कॉलोनी में नासिर हुसैन पुत्र अख्तर हुसैन निवास करते हैं। नासिर हुसैन मुरादाबाद के बड़े एक्सपोर्टर हैं।

Sudhir Goyal
Published on: 5 April 2025 5:08 PM IST
moradabad news
X

moradabad news

Moradabad News: जिले के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के जिगर कालोनी में बदमाशों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती देते हुए एक्सपोर्टर के घर में चाकू की नांक पर लूटपाट की और परिवार के अन्य सदस्यों को बॉथरूम में बंद कर दिया। बदमाशों ने घरवालों को बंधक बनाकर भारी नगदी और जेवरात लूट लिया।

जानें पूरा मामला

जिगर कॉलोनी में नासिर हुसैन पुत्र अख्तर हुसैन निवास करते हैं। नासिर हुसैन मुरादाबाद के बड़े एक्सपोर्टर हैं। नासिर हुसैन ने बताया कि ईद पर नासिर हुसैन के पत्नी मायके गए हुए थे घर नासिर अकेले ही थी। नासिर हुसैन ने बताया कि मध्य रात्रि 3.30 बजे केलागभग छत के रस्ते उनके घर के अंदर घुस गए। इसके बाद एक ने एक्सपोर्टर नासिर की गर्दन पर चाकू रख दिया और अन्य बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की। नासिर हुसैन ने बताया कि उन्हें टॉयलेट में बंद कर दिया था। मौके पर सिविल लाइंस थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। सुबह जब 9.30बजे नौकरानी सफाई के लिए आई तब घटना की जानकारी हुई।

एक्सपोर्टर से पत्रकारों को नहीं मिलने नहीं दिया गया था। कैंप पुलिस चौकी इंचार्ज अरुण वर्मा के अनुसार निर्यातक को 6 लोगों ने बंधक बना कर जमकर लूटपाल की। निर्यातक नासिर के घर में बिखरा पड़ा सामान इस बात की गवाही दे रहा है। परन्तु मुरादाबाद पुलिस पर निर्यातक के पड़ोसियों का बड़ा आरोप लगाया है कि चौकी इंचार्ज अरुण वर्मा ने लूट व डकैती की दी गई तहरीर को चोरी में बदलवा दिया। इतना ही नहीं घटना की सूचना पा घटना को कबर करने गए पत्रकारों को भी पीड़ित से नहीं मिलने दिया गया।

निर्यातक नासिर के पड़ोसियों ने अपना नाम ओर पहचान न छापने के वादे पर बताया कि पुलिस इस मामले में बड़ा खेल कर रही है। पीड़ित एक्सपोर्टर के पूरे शरीर पर खरोचों के निशान मौजूद हैं। पुलिस ने डकैती की तहरीर को भी चोरी में बदलवा दिया है। पत्रकारों को भी मिलने नहीं दिया जा रहा है।

पीड़ित ने बताया कि देर रात 3.30 बजे के आसपास घर में 6 लोग आए थे और उन्होंने मुंह से कपड़ा बांधा हुआ था। उन लोगों ने पीड़ित को बाथरूम में बंद कर दिया और घर में रखा लैपटॉप,मोबाइल,सोने के आभूषण ले गए। डकैती की घटना के बाद फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है, पिछले दो घंटे से फोरेंसिक टीम घर के अंदर मौजूद है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story