×

Moradabad News: बाथरूम में बहू की वीडियो बनाने वाले ससुर सहित 6 के खिलाफ FIR

Moradabad News: एसएसपी के आदेश व पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रथा की धाराओं के साथ-साथ आईटी एक्ट में भी यह मुकदमा दर्ज किया गया है।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 11 Jan 2025 9:22 AM IST
Moradabad News: बाथरूम में बहू की वीडियो बनाने वाले ससुर सहित 6 के खिलाफ FIR
X

बाथरूम में बहू की वीडियो बनाने वाले ससुर सहित 6 के खिलाफ FIR दर्ज  (photo; social media ) 

Moradabad News: बाथरूम में नहा रही विवाहिता का वीडियो बनाने वाले ससुर समेत आधा दर्जन ससुरालियों के खिलाफ पुलिस ने सीओ के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महानगर के थाना मझोला के क्षेत्र कांशीराम नगर निवासी नवविवाहिता ने एसएसपी सतपाल अंतिल के दरबार में अपनी फरियाद लगाते हुए कहा उसकी शादी हरियाणा राज्य के गुरुग्राम वार्ड 17 निकट राम मंदिर सोहना निवासी सुभाष चन्द्र के बेटे शिरीष के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज में दस लाख रुपए की मांग की जाने लगी मांग पूरी न होने पर उसे तरह तरह से पीड़ा दी गई इतना ही नहीं ससुराल में उसका सभी ने उत्पीड़न किया।

महिला ने एसएसपी सतपाल अंतिल को बताया कि जब एक दिन वह घर में अकेली बाथरूम में स्नान कर रही थी तभी ससुर सुभाष चन्द्र ने उसकी किसी तरह बाथरूम में नहाते समय उसकी निवस्त्र वीडियो बना डाली। इस बात का पता लगने पर उसने ससुर की इस हरकत का विरोध किया तब पति ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट गाली गलौज करते हुए उसे घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं किसी से शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई हैं। एसएसपी सतपाल अंतिल द्वारा पीड़ित महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर महिला थाना को तत्काल तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश दिए।

दहेज प्रथा की धाराओं के साथ आईटी एक्ट में भी मुकदमा दर्ज

एसएसपी के आदेश व पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ दहेज प्रथा की धाराओं के साथ साथ आईटी एक्ट में भी यह मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर महिला थाना का कहना है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा थाना मझोला के एकता कालोनी निवासी महिला की शिकायत पर दहेज में दो लाख रुपए की मांग पूरी ना होने पर काशीराम नगर निवासी पति अमित, सास गीता, देवर मनीष, नंद सीमा और सोनी के खिलाफ दहेज प्रथा की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story