×

Moradabad News: खुलेआम चल रहा जुए का खेल, पुलिस बनी अनजान

Moradabad News: सड़क पर फड़ लगाकर खुलेआम चल रहा जुए का खेल दर्शाता है कि या तो इन दबंगों के आगे थाना पुलिस नतमस्तक है या कटघर थाना पुलिस का इन्हें संरक्षण प्राप्त है।

Sudhir Goyal
Published on: 21 Jan 2025 4:27 PM IST
Moradabad News:  खुलेआम चल रहा जुए का खेल, पुलिस बनी अनजान
X

जुए का खेल   (photo: social media )

Moradabad News: जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर की चौकी काशीपुर तिराहे क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला अमानतनगर का जुए का वीडियो आज सुबह से जमकर वायरल हो रहा है। कटघर थाना क्षेत्र में पहले बम बाजी फिर गोलीबाज़ी, लठबाज़ी और अब जुए की लाइव वीडियो से कटघर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। जुआ खेलते जुआरियों का लाइव वीडियो पहली बार सामने आया, जबकि सट्टा लगाते हुए भी कई बार वीडियो इसी थाना क्षेत्र से वायरल हुए।

सड़क पर फड़ लगा कर खुलेआम चल रहा जुए का खेल ये दर्शाता है कि या तो इन दबंगों के आगे थाना पुलिस नतमस्तक है या कटघर थाना पुलिस का इन्हें संरक्षण प्राप्त है। क्षेत्र के लोग कह रहे है कि कौन इन लोगों के मुंह लगे, ये लोग बदमाश किस्म के है।

जुआ खेलती जुआरियों का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है। जिसमें 500 के नोटों से जुआ खेला जा रहा है। कप्तान के सख्त आदेश के बाद भी जिम्मेदारों पर कोई नहीं खौफ। कटघर पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम हो रहा जुआ जो कटघर इलाके के रामपुर दोराहा चौकी के अमानतनगर में सज रही है ।

दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाज़ी

वही थाना कटघर की दस सराय पुलिस चौकी से मात्र 100 कदम की दूरी पर हुए पथराव का वीडियो भी जम कर वायरल हो रहा है । चौकी से चंद कदमो की दुरी पर दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाज़ी हुई । देख कर लगता है मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र वेंटिलेटर पर आ गई है । अवैध देसी तमंचों से फायरिंग और पथराव होने के बाद एक बार फिर हुआ बवाली तांडव ।

दो गुटों के बीच फिर हुई जमकर मारपीट और पथराव दस सराय पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पुल के नीचे भिड़े दो गुट पथराव के चलते क्षेत्र में अफरातफरी और भगदड़ मच गई थी । पथराव के दौरान नदारद रही कटघर पुलिस छींटाकशी को लेकर आमने सामने आए दो गुट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ । पथराव में शामिल दोनों गुट एक ही समुदाय के बताए जा रहे हैं । बता दें यहाँ घटना कटघर थाना क्षेत्र के दस सराय चौकी के पास की है। जो मंगलवार को दस बजे की बताई जा रही है।

इस बाबत SHO कटघर का कहना है कि संज्ञान में आया है कि कटघर की दो वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान की जा रही है । जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी और आरोपियों के विरुद्ध कानूनी और संवैधानिक कार्यवाही की जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story