×

Moradabad: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की चपेट में आई महिला, मौके पर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Moradabad News: गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसपर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 27 Dec 2023 9:14 PM IST
Moradabad News
X

Moradabad News (Pic:Newstrack)

Moradabad News: जनपद में एक गैस सिलेंडर से भरा ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी। ऐसा ही घटना मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा की है जहां बैंक में पैसा जमा करने आई महिला को गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते हुए महिला की मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नान्हूवाला निवासी प्रियंका पत्नी रामानंद (33) नगर के कमालपुरी चौराहा पर बैंक में पैसे जमा करने आई थी तभी रोड क्रॉस कर रही थी। तेज़ गति से आ रहे गैस सिलेंडरो से भरे ट्रक ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया और महिला टायर के नीचे आ गई।

गम्भीर रूप से घायल हो गई जिसपर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहा से चिकित्सको द्वारा हालात नाजुक होने पर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

उपचार के लिए ले जाते समय महिला की मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया तथा ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा। पुलिस ने पंच नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दें बीते सोमवार को सुबह घने कोहरे के कारण दिल्ली-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर एक दर्जन वाहनों की टक्कर में 10 लोग घायल हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, घटना सुबह 7:30 बजे एनएच-9 पर हाफिजपुर थाना क्षेत्र में हुई थी। जहां पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों का जिला अस्पताल पहुंचाया था।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story