TRENDING TAGS :
Moradabad News: श्रीराम जनमोत्सव व कन्यापूजन की हर तरफ रही धूम
Moradabad News: श्रीराम के अभिषेक के पश्चात, श्रीराम स्तुति ओर रामावतार गान और श्रीराम की महाआरती के पश्चात श्री हनुमान चालीसा पाठ करने के उपरांत प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
Moradabad News (Image From Social Media)
Moradabad News: मुरादाबाद में महानगर के छोटे व बड़े सभी मंदिरों पर धूमधाम से प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया और सिध्दिदात्री की पूजा कर कन्याओं का पूजन कर जिमाया गया। इस अवसर पर श्रीराम के अभिषेक के पश्चात, श्रीराम स्तुति ओर रामावतार गान और श्रीराम की महाआरती के पश्चात श्री हनुमान चालीसा पाठ करने के उपरांत प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
मुरादाबाद के लगभग 121मंदिरों में जन्मोत्सव की धूम रही। सम्राट अशोक नगर स्थित महाकालेश्वर बालाजी मंदिर में संजय अग्रवाल ने, बुद्धि विहार स्थित ऋण मुक्तेश्वर मंदिर श्री प्राचीन हनुमान मंदिर सर्राफा बाजार, मन्डी चौक पर व हाथी वाला मन्दिर कानून गोयन में छतरी वाला मन्दिर कानून गोयन लक्ष्मी नारायण मंदिर मोहल्ला अताई में , मोहल्ला गुजराती स्थित सीताराम मन्दिर में , मोहल्ला जीलाल में ठाकुर जी महाराज मंदिर ,देहरी गांव स्थित काली माता मंदिर, नारायण मंदिर लाजपत नगर , मोहल्ला साहू मंडी चौक माता अन्नपूर्णा देवी मंदिर भावों वाला मन्दिर, कटघर बीच होली का मैदान हनुमान मंदिर , कटघर पचपेडा स्थिति नवदुर्गा मंदिर ,और कंजरी सराय स्थिति शिव दुर्गा मन्दिर रामजन्मोत्सव की धूम रही।
इतना ही नहीं रेलवे कालोनी स्थित मनोकामना हनुमान मंदिर , प्राचीन न काली सिद्ध पीठ लालबाग संतोषी न मंदिर लालबाग ,श्री प्राचीन हनुमान सिद्ध मंदिर ,लालबाग आदि लगभग 22मंदिरों में मा सिद्ध दात्री के पूजा कर अर्चना कर कन्याओं का पूजन कर प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर उपरोक 22जगह पर विशाल भंडारो का भी आयोजन किया गया। जिसमें भोजन के उपरांत हजारों की संख्या में भोजन कर धर्म प्रेमियों ने धर्म लाभ कमाया।