TRENDING TAGS :
Moradabad News: भगवा त्रिशूल यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, युवाओं में सनातन के प्रति अलख़ जगाना है
Moradabad News: जिले में प्रवेश किया तो इस भागवा त्रिशूल यात्रा का बड़े स्तर पर मुरादाबाद के लोगों और बीजेपी नेताओं द्वारा अभिनंदन एवं वंदन कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी द्वारा किया गया।
भगवा त्रिशूल यात्रा का हुआ भव्य स्वागत (Photo- Social Media)
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में आज आईएमपीसी के बैनर तले भगवा त्रिशूल यात्रा प्रयागराज से चलकर मुरादाबाद पहुंची। ये यात्रा 1300 किलोमीटर चलकर पहुंची है। जिसका मुरादाबाद में भव्य स्वागत किया गया। मुरादाबाद में आज भगवा त्रिशूल यात्रा एक आध्यात्मिक यात्रा को लेकर आईएमपीसी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष और जिला प्रभारी राजेश यादव एवं आईएमपीसी के राष्ट्रीय महासचिव दीप सिहाग सिसई का जीरो पॉइंट मुरादाबाद में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
भागवा त्रिशूल यात्रा का किया गया स्वागत
उक्त यात्रा प्रयागराज, अयोध्या, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, होते हुए कल संभल जिले में रात्रि विश्राम किया। आज जब ये यात्रा मुरादाबाद जिले में प्रवेश किया तो इस भागवा त्रिशूल यात्रा का बड़े स्तर पर मुरादाबाद के लोगों और बीजेपी नेताओं द्वारा अभिनंदन एवं वंदन कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी द्वारा किया गया।
जिला प्रभारी राजेश यादव ने कहा कि यात्रा प्रयागराज से चलकर लगभग 1300 किलोमीटर तक जाएगी। यह यात्रा विभिन्न स्थानों पर होते हुए सनातन के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त करेगी उन्होंने कहा कि 120 त्रिशूल इस यात्रा में शामिल है। इन 120 त्रिशूलों को 120 शिवालियो में स्थापित किया जाएगा। इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं में सनातन के प्रति अलख़ जगाना है।
समारोह में उपस्थित रहे
स्वागत समारोह में जिला सहकारी अध्यक्ष चौधरी विजय भान सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, प्रिया अग्रवाल, विशेष गुप्ता, पूर्व महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, मनोज गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख ठाकुर मनीष सिंह, जिला महामंत्री राजन बिश्नोई, चंद्रपाल सैनी, कमल प्रजापति, हर ज्ञान सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, महानगर महामंत्री कमल गुलाटी, श्याम बिहारी शर्मा, दिनेश शीर्षवाल, महानगर उपाध्यक्ष विशाल त्यागी, अरुण पंडित, सत्येंद्र चौधरी अमन ठाकुर, मंगल सैनी, राजकुमार त्यागी, आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।