TRENDING TAGS :
Moradabad News: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दिल्ली रोड पर 'विज्ञान पथ' का हुआ शुभारंभ
Moradabad News: मुरादाबाद में आज शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दिल्ली रोड स्थित राष्ट्रीय राज मार्ग पर विज्ञान पथ का शुभारंभ किया गया।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दिल्ली रोड पर 'विज्ञान पथ' का हुआ शुभारंभ (Photo- Social Media)
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में आज शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर दिल्ली रोड स्थित राष्ट्रीय राज मार्ग पर विज्ञान पथ का शुभारंभ किया गया। इस पथ का उद्घाटन मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार और नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के कर कमलों द्वारा किया गया। इस विज्ञान पथ पर भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की मूर्ति स्थापित की गई है।
शुभारंम मुरादाबाद कमिश्नर नगर आयुक्त ने किया
यह पथ दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर स्थित है। इस पथ का अनावरण करने में नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का विशेष योग दान है। उन्हीं प्रयासों से इसका निर्माण हुआ है। आपको बता दें कि मुरादाबाद नाम जब से स्मार्ट सिटी की लिस्ट में आया है तब से मुरादाबाद के सौंदर्य कारण के लिए नए नए आयाम किए जा रहे हैं। देश के महापुरुषों को भी समय-समय पर याद किया जाता रहा है।
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को एक श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर मुरादाबाद में विज्ञान पथ का निर्माण कहे जाने वाले वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम को एक श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर मुरादाबाद कमिश्नर आञ्जनेय कुमार, मेयर मुरादाबाद विनोद अग्रवाल, नगर आयुक्त मुरादाबाद दिव्यांशु पटेल सहित सभी नगर निगम अधिकारी ओर कर्मचारी उपस्थित रहे।