×

Moradabad News: सपना चौधरी मामले में 16 दिसंबर को होगी सुनवाई, जानें पूरा मामला

Moradabad News: हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवादी के वकील ने बहस पूरी की। इसके बाद अदालत ने परिवादी से साक्ष्य मांगे हैं।

Shahnawaz
Report Shahnawaz
Published on: 17 Nov 2023 11:06 AM IST
moradabad news
X

मुरादाबाद में सपना चौधरी मामले में हुई सुनवाई (सोशल मीडिया)

Moradabad News: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का जादू पब्लिक के सर चढ़ कर बोल रहा था। उसका डांस, उसके गाने शादी-ब्याह में जगह-जगह सुनने को मिलते थे। ऐसा लगता था कि लोग फिल्मी गानों को शायद भूल से गए हो। सारे के सारे उसके लोक गीतों पर ही मानो आशिक हो गए हो। उसी दौरान मुरादाबाद में भी सपना चौधरी को बुलाया गया था जिसमे पब्लिक बेकाबू हो गई थी। प्रायोजक और पब्लिक में हंगामा हो गया था। जिसको काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा था। बताते चले कि

मुरादाबाद में सपना चौधरी के कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा था। इस मामले को लेकर स्थानीय निवासी ने वाद दायर किया है। बता दें कि हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवादी के वकील ने बहस पूरी की। इसके बाद अदालत ने परिवादी से साक्ष्य मांगे हैं। अब मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी। डांसर सपना चौधरी के खिलाफ रामेश्वर दयाल तुरैहा ने परिवाद दायर किया था।

जिसमें उन्होंने बताया था कि 11 जून 2019 को सपना चौधरी मुरादाबाद स्थित रेलवे स्टेडियम में आईं थीं। कार्यक्रम के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी। इसी दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। जिसमें कई लोग चोटिल हो गए थे। इस कार्यक्रम की वजह से शहर में जगह-जगह जाम लग गया था। जिसमें सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया था। निर्धारित समय के बाद तक डीजे भी बजाया गया था। इस मामले में शिवसेना के नेता रामेश्वर दयाल तुरैहा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तब उन्होंने कोर्ट में परिवाद दायर कराया था। वादी के अधिवक्ता ने बताया कि न्यू कोर्ट संख्या तृतीय की अदालत में पत्रावली पेश की गई।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story