×

Moradabad News: जीरो प्वाइंट पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो युवतियों की मौत

Moradabad News: मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के जीरो प्वाइंट पर रात करीब 1 बजे हाईवे क्रॉस करते समय दिल्ली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी।

Sudhir Goyal
Published on: 2 April 2025 2:01 PM IST
Moradabad News: जीरो प्वाइंट पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो युवतियों की मौत
X

जीरो प्वाइंट पर दर्दनाक हादसा  (photo: social media )

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र में जीरो प्वाइंट के पास बीती रात 1 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दिल्ली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से कार को टक्कर मार दी, टक्कर लगने की वजह से कार में सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा हे कि उक्त चारों नैनीताल से अपने घर लौट कर जा रहे थे चारों। उक्त चारों हरियाणा के रोहतक निवासी राहुल पुत्र रमेश और उसका दोस्त संजू उर्फ आशु (22) पुत्र सुभाष अपनी दो महिला मित्रों, शिवानी (32) और सिमरन (20), के साथ 31 मार्च को नैनीताल घूमने गए थे। चारों लोग मंगलवार रात करीब 10 बजे नैनीताल से कार से लौट रहे थे।

जीरो प्वाइंट पर हुआ दर्दनाक हादसा

मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के जीरो प्वाइंट पर रात करीब 1 बजे हाईवे क्रॉस करते समय दिल्ली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चारों लोग फंस गए।

राहगीरों ने घायलों को निकाला, दो की मौके पर मौत

हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत रुककर बचाव कार्य शुरू किया। बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शिवानी और सिमरन को मृत घोषित कर दिया। राहुल की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story