TRENDING TAGS :
Moradabad News: शोले फिल्म का धर्मेन्द्र वाला सीन एक बार फिर दोहराया गया, बीएससी की छात्रा ने किया ऐसा काम, जानें पूरा मामला
Moradabad News: दिली लखनऊ हाइवे पर स्थित IFTM यूनिवर्सिटी में बीएससी प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने बिल्डिंग की छत पर चढ़कर पूरे डेढ घंटे तक शोले फिल्म का धर्मेन्द्र वाला सीन क्रिएट कर डाला।
IFTM यूनिवर्सिटी में बीएससी प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने बिल्डिंग की छत से छलांग लगाने की कोशिश की (Photo- Social Media)
Moradabad News: मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के दिली लखनऊ हाइवे पर स्थित IFTM यूनिवर्सिटी में बीएससी प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने बिल्डिंग की छत पर चढ़कर पूरे डेढ घंटे तक शोले फिल्म का धर्मेन्द्र वाला सीन क्रिएट कर डाला। छात्रा के बार बार कूदने की धमकी देने पर यूनिवर्सिटी के अधिकारी ओर कर्मचारियों के हाथ पाव फूल गए। आनन फानन में पुलिस ओर छात्रा के परिवार को सूचित कर बुलाया गया। छात्रा पिता को देख नीचे उतरने लगी।
छात्रा ने दिया यूनिवर्सिटी की छत से कूदने की धमकी
मुरादाबाद के दिल्ली लखनऊ हाइवे पर थाना पाकबड़ा क्षेत्र में स्थित IFTM यूनिवर्सिटी परीक्षा देने आई एक छात्रा ने दोपहर बाद अचानक यूनिवर्सिटी की सबसे ऊंची छत पर चढ़कर छत से कूदने का ड्रामा किया। छात्रा बार बार कूदने की धमकी दे रही थी। जिसके कारण यूनिवर्सिटी स्टाफ भी घबरा गया। तुरंत ही पुलिस और छात्रा के परिजनों को सूचित किया गया।
फैकल्टी मेंबर्स की नजर पड़ते ही लोग छात्रा को बचाने के लिए दौड़े। छात्रा यूनिवर्सिटी की मंजिल के छत पर थी। छात्रा बार बार कूदने की धमकी दे रही थी।
फैकल्टी मेंबर्स और बाकी छात्रों ने किसी तरह बाते बनाकर छात्रा को बचा लिया। ऐसे समय पर पूरी यूनिवर्सिटी कैंपस में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था। हंगामा कर रही छात्रा को छत से उतारने के बाद उसे छात्राओं के कॉमन रुम में बैठाया गया।
यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर वैभव त्रिवेदी ने न्यूजट्रैक से वार्ता के दौरान बताया कि छात्रा जिला अमरोहा के एक गांव की रहने वाली है। उसके पिता भी यूनिवर्सिटी पहुंचने वाले ही हैं। डॉक्टर वैभव त्रिवेदी ने दावे के साथ कहा कि छात्रा मानसिक रूप से पीड़ित है।
छात्रा को परिवारिक समस्या से पीड़ित
पिछले दिनों में उसके सीटी स्कैन और X-रे वगैरह भी हो चुके हैं। प्रोफेसर त्रिवेदी ने दावे के साथ कहा कि छात्रा को परिवारिक समस्या से पीड़ित है। इस लिए वह खुद खुशी करने के इरादे से छत पर गई थी। लेकिन फैकल्टी मेंबर्स और स्टूडेंट की वजह से कोई भी किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी। प्रोफेसर वैभव त्रिवेदी ने एक संयुक्त बयान भी जारी किया तथा पीड़ित छात्रा के पिता ने भी यही कहा कि छात्रा मानसिक रोग से ग्रस्त है।